आजमगढ़ के युवकों ने की थी उन्नाव में टप्पेबाजी नकली नोट बरामद

अतुल त्रिवेदी।
तीन दिन पहले जनपद के सोहरामऊ में थानाक्षेत्र में बैंक के बाहर से महिला के साथ टप्पेबाजी करने वाले युवक जनपद आजमगढ़ के रहने वाले थे। यह किसी को भी अपनी बातों में फंसाकर उससे असली नोट लेने के बाद उसे नकली नोट थमा देते थे। सटीक सूचना पर शुक्रवार की रात जब पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो कार सवार इन बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों को गोली लगी दोनों आजमगढ़ के रहने वाले हैं। इन टप्पेबाजों के पास से नकली नोट भी बरामद किये गये। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।

बताते चलें कि दो दिन पहले सोहरामऊ थानाक्षेत्र में बैंक से पैसा निकालकर लौट रही एक महिला के साथ टप्पेबाजों ने 21 हजार रुपये की टप्पेबाजी कर ली थी। इस घटना को चुनौती मानकर सीओ सोहरामऊ संतोष कुमार सिंह ने थाना पुलिस के साथ ही अपने मुखबिरों को भी सक्रिय किया था। इस बीच पुलिस को शुक्रवार को सूचना मिली कि टप्पेबाजी करने वाले युवक क्षेत्र में ही हैं और लखनऊ की तरफ जाने वाले हैं इस सूचना पर पुलिस ने चेंकिंग लगाई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक सैंट्रो कार को रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। अपना बचाव करने के बाद पुलिस ने बदमाशों पर जवाबी फायरिंग की तो कार से निकलकर भागने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को गोली लगी। इनके साथ ही पुलिस ने कार पर सवार तीन अन्य युवकों को भी हिरासत में ले लिया।

जौनपुर व बिहार के युवक गिरफ्तार

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो गोली लगने से घायल बदमाश विजय और लालमन आजमगढ़ के रहने वाले हैं। अन्य तीन गिरफ्तार आरोपी निरंजन बिहार का, विमल आजमगढ़ का और किशनलाल जौनपुर का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला कि इन्होंने 25 जून को सोहरामऊ के एसबीआई बैंक के बाहर एक महिला से टप्पेबाजी की थी। आरोपियों ने महिला से 21,000 रुपये ठगे और उसे नकली नोट पकड़ा दिए थे। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *