निशंक न्यूज।
कानपुर। शहर के बाहरी इलाकों में चोरों की सक्रियता से परेशान लोगों ने रतजगा शुरू कर दिया है। युवाओं की टीम क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिये घूम रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि वह रात में गलियों की बत्तियों जलवाकर रखें और रात में जब भी नींद खुले तो घर के बाहर आकर गली में देख जरूर लें कि कोई बाहर व्यक्ति खड़ तो नहीं है। लगातार हो रही चोरियों और चोर गिरोह की सक्रियता को देखते हुए आम जनता अब सतर्क होती नजर आ रही है। इसी क्रम में रविवार देर रात बर्रा-2 इलाके में समाजसेवी संस्था और सिविल डिफेंस के सदस्यों ने मिलकर जागरूकता अभियान चलाया।
गलियों में घूमकर दिया जा रहा सतर्क रहने का संदेश
अभियान के तहत लोग गलियों में घूम-घूमकर नागरिकों को सतर्क रहने का संदेश देते दिखाई दिए। लोगों को समझाया गया कि घर और गली में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दें। साथ ही हर घर से एक व्यक्ति को रातभर जागते रहने का आह्वान किया गया। लोगों को जागरूक करने क्रम में “जागते रहो” का नारा भी बुलंद किया गया।
जागरूकता अभियान चला रहे सिविल डिफेंस से जुड़े समाजसेवी राजीव भट्ट का कहना है कि “शहरवासियों को संगठित होकर चोर गिरोहों से मुकाबला करना होगा, तभी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।”। जागरूकता अभियान से जुड़े नीतीश शर्मा का कहना है कि “हम लोगों को सुरक्षा के लिए जागरूक कर रहे हैं। अगर जनता सतर्क रहेगी तो पुलिस की मदद से अपराधियों पर जल्द लगाम लगेगी।”
उद्घाटन से पहले दूकान में हो गई चोरी
इधर बिल्हौर थानाक्षेत्र के चौखंडी गांव के सामने सड़क पर बनी मार्केट में स्थित एक दुकान के उद्घाटन के पहले ही चोर दीवार काटकर दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान चोरी कर ले गये। इस दुकान का 24 सितंबर को उद्घाटन होना प्रस्तावित था। आकांक्षा स्पेयर पार्ट्स एवं बैट्री सर्विस की दुकान पर हुई चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। यह दुकान मकनपुर रोड पर चौखंडी गांव के पास एक मार्केट में स्थित है।

 
											 
											 
											 
											 
											 
			 
			 
			