निशंक न्यूज डेस्क।
कानपुर। एशिया कप 2025 में जहां ग्रुप से भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंच गई और दूसरी टीम के रूप में पाकिस्तान को ही संभावित टीम माना जा रहा है वहीं ग्रुप बी में सुपर-4 में जाने के लिये घमासान मचा है। यहां अंक तालिका के आधार पर एक नहीं तीन टीमों में से दो के सुपर-4 में जाने को लेकर जंग रोमांचक हो चली है। सुपर-4 में पहुंचने के लिये श्री लंका, बांग्लादेश तथा अफगानिस्तान की टीमों के बीच जंग है। इस ग्रुप से सुपर -4 में कौन सी टीम पहुंचेगी इसका फैंसला ग्रुप चरण के आखिरी मुकाबले के बाद ही तय होगा। यह आखिरी मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होना है। इस मैच से ही ना सिर्फ श्रीलंका और अफगानिस्तान बल्कि बांग्लादेश के भी सुपर-4 में जाने का रास्ता तय होगा। बांग्लादेश की टीम द्वारा अफगानिस्तान को हराने के बाद ऐसी ही समीकरण बन गए हैं।

अफगानिस्तान की हार में बांग्लादेश की जीत
जानकारों की मानी जाए तो ग्रुप-बी में बांग्लादेश की टीम ने हांग कांग को हराया लेकिन श्रीलंका से हार गई थी। इसके बाद करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को बहुत करीबी अंतर केवल आठ रन से हरा तो लिया लेकिन जीत हार का अंतर कम होने के कारण उसका रन रेट भी नीचे ही रहा। बांग्लदेश की टीम ने तीन में दो जीत दर्ज कर ली, लेकिन उसका रन रेट सुपर-4 में पहुंचने लायक नहीं हो पा रहा है।
अफगानिस्तान के हारने की दुआ करेंगे बांग्लादेशी
श्रीलंकाई टीम अभी तक दो में दो मैच जीत चुकी है और उसका नेट रन रेट 1.546 का है. जबकि अफगानिस्तान की टीम दो में एक जीत और एक हार से 2.150 का बेहतरीन नेट रन रेट लेकर चल रही है. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम अगर श्रीलंका को हरा देती है इसका अंतर ज्यादा नहीं बल्कि मामूली होता है, इस स्थिति में श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों टीमें बांग्लादेश (-0.270) के माइनस नेट रन रेट के चलते खुद का रन रेट पॉजिटिव होने से सुपर-4 में चली जाएंगी। वहीं बांग्लादेश को एक ही रास्ता बचा सकता है कि श्रीलंका की टीम अफगानिस्तान को हरा दे। इस स्थिति में बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम सुपर-4 में जगह बनाएंगी. श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ये अहम मुकाबला 18 सितंबर को खेला जाएगा।