निशंक न्यूज।
दो दिन पहले जाजमऊ थानाक्षेत्र में स्टंटबाज लोडर चालक अरबाज की हत्या उसके ही दोस्तों ने योजना बनाकर की थी। पुलिस ने इस अंधेहत्याकांड का खुलासा कर घटना के कुछ घंटों के भीतर ही वारदात में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। घटना में नामजद कराए गए अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है।
बताते चलें कि कानपुर के जाजमऊ में रहने वाले रियाज के लोडर चलाने वाले बेटे अरबाज (22) के पास सोमवार की रात किसी का फोन आया इसके बाद वह कुछ देर में ही घर से निकल गया रात में उसका फोन बंद हो गया था। घर वाले भी उसकी तलाश करने के बाद वापस घर लौटकर सो गए थे। दूसरे दिन अरबाज का शव घर से कुछ दूरी पर ही गंगा के किनाले पड़ा मिला था। हत्यारों ने उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा था। घटना में अरबाज के पिता ने 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें शमीर और उसके दोस्त शोएब का भी नाम शामिल किया गया था। सटीक सूचना पर इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार समीर ने अरबाज को फोन करके बुलाया था । उसके बाद शोएब भी आ गया दोनों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया।
प्रेमिका को परेशान करता था अरबाज
पुलिस ने बताया कि समीर का शोएब की बहन से प्रेम प्रसंग था जिसे अरबाज परेशान करता था। इसके अलावा शोएब को अरबाज के परिवार ने छेड़छाड़ में जेल भिजवाया था जिसकी खुन्नस थी। आधा समीर अपने प्रेम प्रसंग में अरबाज को रोड़ा मान रहा था। जिसके चलते दोनों ने हाथ मिलाया और अरबाज को ठिकाने लगा दिया। हत्या के बाद मोबाइल गंगा में फेंक कर दोनों ने घर जाकर कपड़े बदले थे।
प्रेमिका को दी थी हत्या करने की सूचना
अरबाज की हत्या के बाद समीर शोएब के साथ उसके घर गया था। वहां प्रेमिका को बताया कि उसने अरबाज को ठिकाने लगा दिया है। उसके बाद खून से रंगी कमीज बदली रात एक बजे दोनों निकल गए। युवती ने घटना के बारे में बड़ी बहन को बताया था। दोनों घटनास्थल पर गई दूर से लाश देखकर डर का भाग आई।