बॉस के अपमान से गुस्साकर चटनी ने किया था सबलू पर हमला

विकास वाजपेयी

कानपुर। डी-2 गैंग से सदस्य रहे हिस्ट्रीसीटर एजाजुद्दीन उर्फ सबलू पर गोली यूसुफ उर्फ चटनी ने चलाई थी। वह अपने बॉस शाहिद पिच्चा के सरेआम किये गये अपमान से गुस्साया था। जिसमें पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तारी के बाद शाहिद पिच्चा को उसके घर के आसपास पैदल ही घुमाकर अपमान किया था। चटनी का मानना था सबलू ने ही मुखबिरी कर पिच्चा का पकड़वाया फिर पुलिस कर्मियों के बीच अपनी पकड़ का फायदा उठाकर उसे सरेआम अपमानित कराया। इधऱ पुलिस के चकमा देकर शातिर चटनी बुधवार को अदालत में सरेंडर कर जेल चला गया।

नशे में घूम घूमकर कही थी पिच्चा के अपमान का बदला लेने की बात

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो सबलू गोली मारे जाने की घटना के बाद से सबलू के करीबी लोगों तथा अपने मुखबिर तंत्र से पुलिस को पता चला कि जिस तरह शाहिद पिच्चा को उसके प्रभाव वाले क्षेत्र में पैदल घुमाया गया उससे शाहिद का खास शागिर्द यूसुफ उर्फ चटनी आहत था। यूसुफ शाहिद पिच्चा को अपना बॉस मानता है। इस घटना के बाद सबलू के लोगों ने आम बातचीत में पिच्चा के अपमान को लेकर तमाम तरीके की बातें की जो चटनी को नागवार गुजरी। सबलू के लोगों द्वारा अड्डेबाजी में यह कहा गया कि सबलू ने ही पुलिस को सूचना देकर पिच्चा को पकड़वाया और सड़क पर पैदल घुमवाकर उसे बेइज्जत कराया। इन सब जानकारियों से आग बबूला यूसुफ चटनी रात में अवैध हथियार लेकर क्षेत्र में घूमा और नशे में उसने कई लोगों से कहा कि वह पिच्चा के हुए अपमान का बदला लेगा जहां भी सबलू मिलेगा उसे गोली मार देगा। उस समय लोगों ने समझा कि वह नशे में इस तरह की बातें कर रहा है लेकिन दूसरे ही दिन सबलू को गोली मार दी गई। घायल सबलू ने भी हमलावरों में केवल यूसुफ चटनी को ही पहचानने की बात कही।

पुलिस को चकमा देकर चटनी चला गया जेल

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो सबलू पर हमला करने वालों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी मंगलवार को उसने फिरोज भईये के घर जाकर उसके खास लोगों को चेतावनी दी थी कि दो दिन के भीतर वह सामने आ जाए वरना ठीक नहीं होगा। पुलिस घटना के नामजद यूसुफ चटनी को दबोचने के लिये फतेहपुर, कन्नौज, उन्नाव सहित आसपास के जनपदों में अपना संजाल बिछाए थी लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी करती रही इस बीच शातिर यूसुफ उर्फ चटनी ने कर्नलगंज थाना क्षेत्र के एक पुराने मामले में बुधवार को कोर्ट में सरेंडर कर जेल चला गया।

सबलू का आपरेशन पूरा अब हालत सामान्य

इधर सबलू का आपरेशन सफल हो गया। इसके बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है। रविवार की रात एजाजुद्दीन उर्फ सबलू को बेनाझाबर के पास गोली मारी गई थी गोली उसकी गर्दन में लगी थी। उसका चांदनी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है। सबलू ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले की घटना में युसूफ चटनी, फिरोज बिल्डर, सनी मौरंग, और जिशान, शाहिद पिच्चा, एक महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही गोली युसूफ चटनी ने चलायी थी। यूसुफ उर्फ चटनी ने पुलिस का लगातार बढ़ने से परेशान होकर बुधवार को एक पुराने मुकदमें में सरेंडर कर दिया। अब पुलिस उसकी रिमांड लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *