सड़क निर्माण रोलर की चपेट में आया दुधमुंहा चली गई जान

आलोक ठाकुर, कानपुर।

उन्नाव जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर मोहल्ले में सोमवार को सड़क निर्माण के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया। निर्माण कार्य में लगे रोलर की चपेट में आने से एक वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को मौसम ठीक होने और बादल छाने के कारण गर्मी कम थी जिसके चलते बच्चा घर के बाहर ही खेल रहा था तभी यह हादसा होने की बात कही जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बच्चा घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सड़क पर काम कर रहा भारी भरकम रोलर आगे बढ़ा और मासूम को कुचलता हुआ निकल गया। हादसे के बाद मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने कहा है कि आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है और मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

रोलर की वैधता पर सवाल

घटना के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है। लोगों ने सवाल उठाया कि PWD द्वारा उपयोग में लाए गए रोलर का परिवहन विभाग में पंजीकरण नहीं होता है क्या? साथ ही यह भी पूछा जा रहा है कि निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया?

जिम्मेदारी तय होनी चाहिए

स्थानीय निवासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस हादसे के लिए जिम्मेदार एजेंसी या ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता दी जाए। मासूम की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और मोहल्ले में मातम पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *