दीनू के साथ दीपक जादौन और रवि पाण्डेय के घर हुई कुर्की

निशंक न्यूज, कानपुर।
कानपुर। पिंटू सेगर हत्याकांड में जेल भेजे गये दीनू उपाध्याय से जुड़े दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने रविवार को कुर्की की कार्रवाई की। रविवार को दीपक जादौन और रवि पाण्डेय के घर में सामान जब्ती के साथ पुलिस ने ताला लगवा दिया। माना जा रहा है कि जल्द ही दीनू के अन्य फरार साथियों के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है।

रवि के खिलाफ गोंडा में भी दर्ज हैं कई मुकदमे
डीसीपी-सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के मुताबिक, सीसामऊ थाने में दर्ज मकान कब्जाने के मुकदमे में वांछित अभियुक्त रवि पाण्डेय के नजीराबाद थानाक्षेत्र में भदौरिया चौराहे के पास जेएस टॉवर में फ्लैट नंबर 404 में कुर्की की कार्रवाई हुई। इस दरमियान, गृहस्थी तथा साजो-सामान को बड़े पैमाने पर जब्त करने के बाद माल-गोदाम में जमा कराया गया। डीसीपी के मुताबिक, मूल रूप से गोंडा जनपद के मनकापुर में मौजा किशुनदासपुर के देहला गांव के रवि पाण्डेय के ऊपर गोंडा में तमाम मुकदमे दर्ज हैं तथा वह गोंडा का हिस्ट्रीशीटर है।

इटावा का रहने वाला है दीपक जादौन
इसी प्रकार दोपहर बाद दीनू उपाध्याय के खास शागिर्द दीपक जादौन के किदवई नगर, वाई ब्लाक स्थित मकान में कुर्की की कार्रवाई के बाद लोडर में सामान लादकर थाने के माल-गोदाम भेजा गया। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक, दीपक जादौन मूल रूप से इटावा के बढ़पुरा इलाके के ज्ञानपुर गांव का निवासी है, लेकिन काफी समय से कानपुर में रहकर दीनू उपाध्याय सिंडिकेट के लिए काम करता है। गौरतलब है कि, फर्जी मार्कशीट मामले में दीनू की जमानत के बाद पुलिस के इकबाल को ललकारते हुए दीपक जादौन तथा अन्य ने एक वीडियो बनाकर वायरल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *