अक्षय कुमार और कनपुरियों ने जीता एक दूसरे का दिल

आलोक ठाकुर

कानपुर। अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म जॉली एलएलबी-3 का प्रमोशन करने कानपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने कनपुरियों और कानपुर के लगातर हो रहे विकास तथा यहां के लोगों की गर्मजोशी ने खिलाड़ियों के खिलाड़ी के नाम से चर्चित सिने अभिनेता अक्षय कुमार का दिल जीत लिया। सिने अभिनेता ने जोश के साथ यहां के पत्रकारों तथा आम लोगों द्वारा पूंछे गये सवालों का जवाब दिया और कानपुर का जिक्र करते हुए कहा कि यहां के गर्मजोशी कमाल की है पिछले पांच साल में कानपुर में बहुंत बदलाव हुआ है अब तो आधे से ज्यादा मेट्रो का भी काम हो चुका है।

हर बार दिल जीत लेता है कानपुर का प्यार

फिल्म के प्रमोशन के लिये अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म के अन्य कलाकार अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला भी यहां पहुंचे थे अपने पसंदीता सितारों को अपने सामने पाकर कानपुर वालों की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिख रही थी। इन सितारों को देखने के लिए सुबह से ही भारी भीड़ जुट गई थी। जैसे ही तीनों सितारे मंच पर आए, दर्शकों ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया। अक्षय कुमार ने हाथ हिलाकर कानपुर की जनता को धन्यवाद दिया और कहा – “कानपुर का प्यार हर बार दिल जीत लेता है।”

सिने प्रेमी लगात रहे “जॉली-जॉली” के नारे

फिल्म के संबंध में किये गये एक सवाल के जवाब में फिल्म अभिनेता अरशद वारसी ने कहा – “इस बार अदालत की सबसे बड़ी भिड़ंत यहीं से शुरू होती है।”

सौरभ शुक्ला ने मजाकिया अंदाज़ में कहा – “दो-दो जॉली से निपटना जज त्रिपाठी के लिए आसान नहीं था।” मॉल में मौजूद प्रशंसक सितारों की झलक पाने को उत्सुक नज़र आए। कई लोग “जॉली-जॉली” के नारे लगाते दिखे। ह्यूमा कुरैशी और अमृता राव ने भी दर्शकों का अभिवादन किया। गजराज राव की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और मजेदार बना दिया।

खास रहती है कानपुर की गर्मजोशी

कानपुर में पत्रकारों से बात करने के दौरान फिल्म के निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा – “कानपुर की गर्मजोशी हर बार खास रहती है।” कार्यक्रम के दौरान फिल्म का ट्रेलर भी स्क्रीन पर दिखाया गया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट और सीटियों से माहौल गूँजा दिया। सितारों ने फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और हाथ मिलाया। कई युवा दर्शक मोबाइल पर वीडियो बनाते और सोशल मीडिया पर शेयर करते नज़र आए। स्टार स्टूडियो18 की टीम ने भी मंच से कानपुर की जनता का धन्यवाद किया।

असली धमाका 19 सितंबर को होगा

यहां फिल्म के अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा कि “असली धमाका 19 सितम्बर को होगा, जब जॉली एलएलबी-3 सिनेमाघरों में आएगी।” कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों ने ज़ोरदार उत्साह दिखाया। लोकप्रिय सिनेमा कलाकारों की मौजूदगी से रेव मोती मॉल फिल्मी रंगों से सराबोर हो गया। यहां मौजूद कानपुर के लोगों ने इस कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

सिने अभिनेता अक्षय कुमार से मिलते बार व लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष महामंत्री तथा कानपुर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार।

कलाकारों से मिले कानपुर के अधिवक्ता

फिल्म अधिवक्ता पर बनी है इसे देखते हुए कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के प्रयास से कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदीवर वाजपेयी व महामंत्री अमित सिंह तथा लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश वर्मा तथा महामंत्री राजीव यादव ने एयरपोर्ट पर फिल्म के कलाकारों अक्षय कुमार, अरशद वारसी तथा सौरभ शुक्ला आदि से मुलाकात की और इन्हें पुष्प गुच्छ देकर कानपुर में इनका स्वागत किया।

कर्मठ, निर्भीक और ईमानदार वकीलों को सलाम

सिने कलाकारों से अधिवक्ताओं से मुलाकात के बाद पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार का कहना था कि, जॉली एलएलबी-3 फिल्म का कर्मठ, निर्भीक और ईमानदार अधिवक्ता जनता में काफी लोकप्रिय है। फिल्मी किरदार की तरह कानपुर कचहरी के ज्यादातर अधिवक्ता कर्मठ और ईमानदार हैं। ऐसे में फिल्म प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार की टीम कानपुर आई तो कानपुर में स्वच्छ छवि वाले अधिवक्ताओं के प्रतिनिधि के रूप में मुलाकात जरूरी थी। सीपी ने कहाकि, पक्के तौर पर कानपुर के ज्यादातर अधिवक्ता अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार, कर्मठ और निर्भीक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *