चमनगंज के युवक ने की रामबाग में महिला की हत्या़

निशंक न्यूज।

कानपुर। बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में रहने वाले हरसहाय कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्नी प्रेमलता मिश्रा की हत्या चमनगंज के युवकों ने की थी। आसान शिकार समझकर शिक्षक के घर के पास ही रहने वाले युवक ने इन दोनो को बुलाकर घटना को अंजाम दिलाया। लूटपाट के बाद यह तीनो एक साथ ही भागे। पुलिस ने शनिवार को इस अंधे हत्यायुक्त लूटकांड का खुलास कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगी।

बताते चले कि तीन दिन पहले रामबाग क्षेत्र में रहने वाले सेवानिवृत्त शिक्षक सुनील कुमार मिश्रा (चुन्नू मास्टर) की 71 वर्षीय पत्नी प्रेमलता मिश्रा की गला दबाकर हत्या करने के बाद बदमाशों ने घर में लूटपाट की थी। पहले दिन से ही पुलिस को संदेह था कि क्योंकि घटना मात्र एक घंटे के अंतराल में तब हुई जब चुन्नू मास्टर घर का दरवाजा बंद कर दवा लेने गये थे। वह दवा लेकर लौटे तब तक बदमाश उनकी लकवा पीड़ित पत्नी की हत्या कर जेवरात तथा नगदी लूटकर फरार हो गये थे। इसके बाद से पुलिस ने पहले तो कई बार अलग अलग माध्यमों से चुन्नू मास्टर से बात करायी। लेकिन उनके द्वारा लगातार एक ही बयान दिेये जाने से पुलिस ने आसपास के लोगो की पड़ताल शुरू की जो चुन्नू मास्टर के करीबी थे अथवा उनके घर इन लोगो का आना जाना था।

आपरेशन त्रिनेत्र से मिली सफलता

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो पहले दिन की पड़ताल में यह सामने आया कि गली की मोड़ पर लगा मुख्य सीसीटीबी कैमरा खराब है। इसके बाद पुलिस ने आपरेशन त्रिनेत्र के तहत गलियों में लगाये कैमरो की पड़ताल शुरू की तो पुलिस को बदमाशों का कुछ सुराग लगना शुरू हुआ। पुलिस ने चुन्नू मास्टर के घर के आसपास की गलियों तथा सड़कों पर लगे करीब तीन सौ कैमरो को खगाला जिसमें क्षेत्र में ही रहने वाला नितिन त्रिपाठी उर्फ पंडित आता जाता दिखा। वह पहले भी दो तीन दिन से चुन्नू मास्टर के घर के आसपास दिख रहा था। पुलिस ने नितिन के घर के आसपास संजाल बिछाया तो पता चला कि घटना के बाद से ही वह घर से फरार है। जिसके बाद से पुलिस का संदेह विश्वास में बदल गया और पुलिस ने नितिन की तलाश तेज कर दी।

चमनगंज के गुलगुल ने दबाया था गला

पुलिस के अनुसार कानपुर के बजरिया थाना क्षेत्र के रामबाग में 71 वर्षीय प्रेमलता मिश्रा की दिनदहाड़े गला घोंटकर हत्या और लूटपाट के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में शामिल मुख्य बदमाश शहनवाज उर्फ गुलगुल को पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद पकड़ा गया, जबकि मास्टरमाइंड पड़ोसी नितिन त्रिपाठी उर्फ पंडित और उसके साथी सारिक अमीन को भी पुलिस ने दबोच लिया है।

वारदात में शामिल तीन पकड़े गए

बजरिया पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से वारदात को अंजाम देने वाले शातिरों का सुराग मिला था। इसी आधार पर पुलिस ने रामबाग निवासी मास्टरमाइंड नितिन त्रिपाठी उर्फ पंडित (27) और चमनगंज निवासी उसके साथी सारिक अमीन (48) को ईदगाह कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मिली जानकारी के बाद, हत्या और लूटपाट में सीधे तौर पर शामिल शहनवाज उर्फ गुलगुल को दादा नगर ढाल के पास हुई मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। प्रेमलता मिश्रा की हत्या के बाद उनके घर में लूटपाट की गई थी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस जघन्य वारदात का खुलासा कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *