murder_ दोस्त के बुलाने पर घर से निकले युवक की हत्या

निशंक न्यूज, कानपुर।

दोस्त का फोन आने के बाद घर से निकले युवक गर्दन पर हमला कर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने युवक की गर्दन पर नुकीली वस्तु से हमला किया। गले पर निशान मिलने से माना जा रहा है कि हमलावर ने उसका गला भी घोंटा। युवक का शव उसके घर से कुछ दूरी पर ही मिला। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस के साथ डीसीपी मौके पर पहुंचे। यहां फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच कराई गई। माना जा रहा है कि रंजिश में युवक की हत्या की गई। पुलिस आशनाई के बिंदु पर भी जांच कर रही है।

जाजमऊ थानाक्षेत्र के तहत बाजपेयी नगर जाजमऊ ऊंचा टीला में रहने वाले टेनरी कर्मी रिजाज अबमद का बीस वर्षीय पुत्र अरबाज खान लोडर चलाता था। अरबाज के दो छोटे भाई और तीन बहने हैं । पिता रियाज ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 12 बजे किसी दोस्त का फोन आया। फोन करने वाले से कुछ देर बात करने के बाद बिना कुछ बताए घर से निकल गया था। इसके बाद घर के लोग काफी रात तक उसका इंतजार करते रहे लेकिन अऱबाज घऱ नहीं लौटा। फोन मिलाने पर उसका फोन बंद आ रहा था।

घर वालों ने मना किया था जाने से

बताया गया है कि फोन भी बंद होने के बाद अरबाज के घर वालों ने रात करीब 2 बजे से उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन कुछ पता नहीं चलने पर सभी घर आकर सो गए थे। मंगलवार सुबह घर से 100 मीटर दूर गंगा किनारे इलाके में रहने वाले बॉबी, फूल बाबू समेत अन्य लोगों ने जानकारी दी। तब हम लोग पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बेटे का शव मिलने की जानकारी पर मां यह कहकर फूट कर रोने लगी कि उसने बार बार रात में घर से न जाने के लिये कहा था लेकिन उसकी नहीं सुनी। घर वालों का कहना था कि बेटे के दोस्तों का फोन आया था। जिसके बाद वो तुरंत घर से निकल गया था। जिस समय फोन आया था, हम खाना ही खा रहे हैं। लेकिन वो उठकर चला गया। दोस्तों ने ही उसका मर्डर किया है।

दो दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था

हत्याकांड की जानकारी मिलते ही चकेरी थाना प्रभारी संतोष शुक्ला, एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय, एडीसीपी ईस्ट अंजलि विश्वकर्मा और डीसीपी सत्यजीत गुप्ता मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए।डीसीपी ईस्ट ने बताया- युवक के गर्दन में नुकीले हथियार से हमला किया गया। इसके बाद तार से गला घोंटकर हत्या की गई है। मृतक का कुछ दिनों पहले जाजमऊ गंगापुल से गंगा में छलांग लगाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। जिस पर वह बीते रविवार को ही जेल से छूटकर आया था। इस एंगल पर भी पुलिस जांच कर रही है कि कहीं वीडियो वायरल करने पर तो उसका मर्डर नहीं किया गया है। जेल से कुछ दिन पहले ही छूट कर बाहर आया था।फिलहाल मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *