अतुल त्रिवेदी
उन्नाव। जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरूवार की रात्रि एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस घटना के कारणो का पता लगाने में जुटी है। अब तक की जांच में सामने आया है कि युवक की हत्या प्रेम संबंधों के विवाद में की गयी।
एसी कारीगर था नूर आलम
घटना के संबंध में बताया गया है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के कासिम नगर में रहने वाला नूरआलम एसी की मरम्मत का काम करता है। एसी का अच्छा कारीगर होने के कारण उसे काम भी खूब मिलता था और वह ठीकठाक तरीके से अपना जीवन यापन कर रहा था। पुलिस सूत्रो की मानी जाये तो नूरआलम की नजर क्षेत्र में ही रहने वाले नौशाल आलम के परिवार की एक युवती से टकरा गयी और वह अक्सर युवती को रिझाने के लिए उस पर डोरे डालने का प्रयास किया करता था। इस बात की जानकारी मिलने पर नौशाद ने उसे कई बार टोका और युवती से दूरियां बनाने की चेतावनी भी दी। लेकिन नूरआलम एकतरफा प्यार में पागल सा हो गया था। उसने नौशाद की बात को नजरअंदाज कर दिया और युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाने की कोशिश करता रहा।
गुस्से में गर्दन पर किये चाकू से वार
बताया गया है कि इसी बात को लेकर नौशाद व नूरआलम के बीच तनातनी चल रही थी। गुरूवार की रात्रि करीब साढे़ ग्यारह बजे जब नूरआलम अपना काम कर वापस लौट रहा था। तभी मोहल्ले में ही उसका नौशाद से सामना हो गया। दोनो के बीच कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ी की गुस्से में आये नौशाद ने चाकू से नूरआलम पर कई वार किए। जब नूरआलम गिर पड़ा तो नौशाद ने उसकी गर्दन पर चाकू से वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद नौशाद ने भागने का प्रयास किया, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नौशाद को हिरासत में ले लिया।
जानकारो का कहना है कि हत्या की इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगो ने हंगामा किया और कुछ देर तक पुलिस को नूरआलम के शव को उठाने नही दिया। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी तथा अन्य पुलिस कर्मियों ने क्षेत्रीय लोगो को समझा बुझाकर और पकड़े गये नूूरआलम के खिलाफ कठोर काररवाई का भरोसा देकर शांत कराया, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना के बाद से तनाव को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है।