निशंक न्यूज।
कानपुर। नगर के सजेती थानाक्षेत्र में एक कंटेनर ने दो युवकों पर मौत का झपट्टा मार दिया। जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराकर दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। घटना थानाक्षेत्र के नौरंगा गांव के पास हुई। कंटेनर की टक्कर से मरने वाले दोनों युवक भीमआर्मी से जुड़े थे। पुलिस ने कंटेनर को बरामद कर थाने में खड़ा करा लिया है।
जहानाबाद जा रहे थे दोनों युवक
घटना के संबंध में बताया गया है कि घाटमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला अरविंद बौद्ध अपने साथी इसी क्षेत्र के शिवपुरी पश्चिम का रहने वाले देवेंद्र संखवार तथा जाजपुर गांव के रहने वाले रवि शंकर उर्फ अभिषेक तथा शिवम् यादव के साथ बाईकों से जहानाबाद एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बताया गया है कि यह लोग मुगल रोड पर चंदापुर मोड़ पर पहुंचे थे तभी सामने आ रहे तेज रफ्तार कंटेनर ने बाईक सवार युवकों को टक्कर मार दी। तेज रफ्तार कंटेनर की टक्कर लगने से लगने से बाइक सवार देवेंद्र ओर अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई।
भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
दुर्घटना होते ही यहां भीड़ जुटने लगी तो कंटेनर चालक गाड़ी छोड़कर यहां से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत की खबर लगते ही भीम आर्मी के तमाम कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे गये और हंगामा शुरू कर दिया। सड़क हादसे में दो लोगों की मौत होने और इसके विरोध में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं के पहुंचकर हंगाम करने की जानकारी होते ही सर्किल फोर्स घाटमपुर सीएचसी में पहुंचा और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। मौके पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय व सजेती के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार ने परिजनो को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों को शांत कराने के बाद दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।