एटमबम की धमकी से नहीं डरेगा भारत जारी रहेगा आपरेशन सिंदूर

सरस वाजपेयी

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज क्रांतिकारियों की नगरी कानपुर से आतंकवाद को संरक्षण देने वाले देशों तथा आतंकियों को साफ संदेश दिया कि भारत एटमबम की धमकी से डरना वाला नहीं है। आतंकियों के खिलाफ शुरू आपरेशन सिंदूर अभी जारी रहेगा। उन्होंने कनपुरिया अंदाज में कहा कि आतंकियों ने कोई हरकत की तो उसको उसके घर में घुसकर ठोंकेगे।

प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश के विकास के लिए करीब 47 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के लिए शुक्रवार को कानपुर पहुंचे थे। जिसमें करीब 25 हजार करोड़ की परियोजनाएं केवल कानपुर से संबंधित है। उन्होंने यहां मंच पर आते ही पिछले दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस हमले में कानपुर के लाल शुभम की भी मौत हुई थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकियों को हमारी सेनाओं ने उनके घर में घुसकर मारा है। उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों के खिलाफ शुरू किया गया आपरेशन सिंदूर आगे भी जारी रहेगा।

आतंकियों को घर में घुसकर ठोकेंगे

प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान तथा आतंकवाद को संरक्षण देने वाले देशों का नाम लिए बगैर सभी को स्पष्ट संदेश दिया कि यह नया भारत है। भारत अब एटमबम की घमकी से डरना वाला नही है। अगर किसी ने भारत की तरफ गलत नजर से देखने का प्रयास किया तो हम उनको घर में घुसकर ठोंकेगे। उन्होंने यह भी कहा कि दुश्मन कही भी हो उसे ठोंका जायेगा। एटमबम का युद्ध की रणनीति पर कोई असर नही पड़ेगा।

कनपुरियों का जीता दिल

कानपुर की बात करते हुए उन्होंने ठोंको शब्द का इस्तेमाल किया और सभा में चित्र बनाकर आये बच्चों से सीधा संवाद करते हुए यह भी कहाकि इन चित्रों पर बनाने वाले अपना नाम पता लिख दे। एसपीजी के लोग यह चित्र ले लेंगे और वह दिल्ली जाकर पत्र भेजकर चित्र बनाने वालों को धन्यवाद भेंजेगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

परिवारवादी सरकारों ने नहीं दिया कानपुर पर ध्यान

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर राजनीतिक हमला करते हुए कहाकि कानपुर उद्योगो का शहर रहा है। यहां के उद्योग बंद होते गये। कानपुर विकास में पिछड़ता गया लेकिन परिवारवादी सरकारों ने इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया। अब प्रदेश की योगी सरकार भी इस पर काम कर रही है। डबल इंजन की सरकार कानपुर के विकास पर ध्यान दे रही है। डिफेन्स कैरी डोर तथा एक्सप्रेस वे इसका उदाहरण है।

ब्राह्मोस का नया पता उत्तर प्रदेश

प्रधानमंत्री ने कहाकि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला करके हमने भारत में बने हथियारों की ताकत दिखायी है। उन्होंने ब्राह्योस का नया पता उत्तर प्रदेश हो गया है।

गिड़गिड़ा रहा था पाकिस्ता

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद जो भारत ने दिखाया उसके बाद पाकिस्तान गिड़गिड़ा रहा था। आगे अगर किसी ने ऐसा दुस्साहस किया तो उसे सबक सिखाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *