Goodwork_कर्ज देकर चाची को प्रेमजाल में फंसाया फिर कर दी चाचा की हत्या

निशंक न्यूज

कानपुर देहात। अमरौधा में कलीम ने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या नहीं की थी। प्रेम संबंधों की वजह से सगे भतीजे ने अपनी चाची के साथ मिलकर चाचा की बेरहमी से हत्या की थी। वारदात के बाद दोनों ने इसे आत्महत्या दिखाने की साजिश रची, लेकिन पुलिस की बारीक नजरों से यह बच नहीं सके और पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस अंधे हत्याकांड का खुलासा कर मारे गए कलीम व उसके भतीजे को गिरफ्तार कर लिया।‌

पत्नी ने कही थी अवसाद में आत्महत्या करने की बात

बताते चलें कि अमरौधा कटरा मोहल्ला में रहने वाले कलीम का शव 28 दिसंबर की सुबह चारपाई पर पड़ा मिला था। गले से खून निकलने के कारण कलीम का शव तथा चारपाई खून से सन से गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू की। पुलिस की पुछतांछ में कलीम की पत्नी शमा परवीन ने पुलिस को बताया था कि पति शराब के लती थे। उन्होंने चाकू से खुद का गला रेतकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद शुरूआत में थाना पुलिस भी आत्महत्या मान रही थी, पत्नी द्वारा ही पति के अवसाद में आत्महत्या करने की बात कहने से पुलिस ने भी इस घटना की गंभीरता से जांच नहीं की।

कप्तान की तह तक जाने के स्वभाव से मिला रास्ता

जानकारों की मानी जाए तो पुलिस अधीक्षक श्रद्धा पांडेय हर घटना की तह तक जाने पहुंचने का प्रयास करती हैं इसके लिये वह हर घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक से लेकर संबंधित चौकी प्रभारी तक से अलग-अलग से बात करने के साथ ही पीडि़त परिवार के कई सदस्यों से भी कई चक्र में बात करती हैं ऐसा भी इस घटना में भी हुआ। शोध कर घटना की तह तक जाने की आदत के चलते पुलिस अधीक्षक ने घटना में प्रयुक्त चाकू के मिलने के स्थान से लेकर चाकू की धार की मारक क्षमता और इस बात तक पर बात की पड़ताल की कि क्या चाकू की धार से बिना किसी सपोट गर्दन काटी जा सकती है। जांच करने के क्रम में कलीम के परिवार के लोगों का पता कर उनसे अलग-अलग बात की गई तो कुूछ लोगों नेे कलीम की पत्नी शमा परवीन पर ही संदेह जताया बस यहीं से पुलिस की इस अंधे हत्याकांड के खुलासे का सूत्र मिल गया।

सीडीआर से मिला चाची- भतीजे के संबंध का सुराग

कलीम के परिवार वालों द्वारा उसकी पत्नी पर संदेह जताने के बाद पुलिस ने कलीम की पत्नी शमा परवीन ने मोबाइल की सीडीआर निकलवाकर इसकी जांच शुरू की तो इससे पुलिस के शमा परवीन व कलीम के भतीजे चांद बाबू के बीच संबंधों का सुराग मिला। यहां से पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोडना शुूरू किया और चांद बाबू तथा शमा परवीन को हिरासत में लेकर पूछतांछ शुरू की तो पुलिस के प्रश्नों में यह दोनों उलझ गए औऱ अपना भेद खुलते देख दोनों ने अपने प्रेम संबंधों और कलीम की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर मृतक की पत्नी शमा परवीन और भांजे समर समीम उर्फ चांदबाबू (23) को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पत्नी ही निकली साजिशकर्ता

पुलिस जांच में सामने आया कि 13 साल पहले मृतक कलीम और शमा परवीन की शादी हुई थी। सब ठीक चल रहा था। उनके तीन बच्चे हुए। धीरे धीरे तीनों की मौत हो गई। इससे कलीम मानसिक तनाव में रहता था और शराब के नशे का आदी हो गया। नशे में वो अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। बच्चों के इलाज में कलीम ने भतीजे चांदबाबू से रुपये उधार लिए थे। इसके बाद उसकी बातचीत चाची शमा परवीन से होने लगी। फोन पर शुरू हुई बातचीत धीरे-धीरे इश्क में बदल गई। कलीम को शक हुआ तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची फिर घटना को अंजाम दे डाला।

शादी से लौटते ही कत्ल का खेल

27 दिसंबर की रात शादी समारोह में शामिल होने कलीम पत्नी शमा परवीन के साथ गया था। साथ में चांदबाबू भी था। वहां से लौटने के बाद उसने घर में शराब पी। फिर पत्नी से झगड़ा करने लगा। पत्नी ने उसी के मोबाइल से प्रेमी भतीजे को बुलाया। घर पहुंच कर चांदबाबू ने चाकू से अपने सगे चाचा का गला रेत दिया। सुबह गांव में शोर मचाया गया कि कलीम ने आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम और पुलिस की जांच ने झूठ की परतें उधेड़ दीं।

संबंधों की जानकारी होने पर की थी कलीम की हत्याः सीओ

सीओ भोगनीपुर संजय वर्मा ने बताया कि कलीम की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। छानबीन में सामने आया कि दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी कलीम को हो गई थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया वहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *