मंदिर में माथा टेककर की नए साल की शुरुआत

विकास वाजपेयी

वैसे तो नए साल के स्वागत के लिये 31 दिसंबर की रात से ही घरों- होटलों तथा क्लबों में जश्न मनाया जाने लगा था लेकिन साल के पहले दिन की शुरुआत अधिकांश लोगों ने अपने आराध्य की पूजा अर्चना करने के साथ की। साल से पहले दिन कानपुर का आनंदेश्वर मंदिर हो या बारादेवी मंदिर, पनकी मंदिर हो या सिद्ध नाथ मंदिर हर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा था हर एक ईश्वर से नया साल अच्छे से गुजारने की गुजारिश कर रहा था बच्चे शिक्षा की मांग कर रहे थे तो बुजुर्ग परिवार की सुरक्षा के साथ बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे थे।

प्रमुख मंदिरों पहुंचे लाखों भक्त

नये साल के पहले दिन पूरे शहर में छूटटी जैसा माहौल देखने को मिला। शहर के धार्मिक स्थलों पर जहां लोगों की भीड़ रही तो वहीं सरकारी विभागों में अधिकारी कर्मचारी पहुंचे जरूर मगर अपनी कुर्सी पर बैठने के बजाये एक दूसरे से मिलकर बधाई देते दिखे। तीन बजे के बाद तो कई विभागों में सन्नाटा पसर गया था। वहीं साल के पहले दिन शहर के लाखों लोगों ने मंदिर, पार्क, मॉल में घूम फिर कर बिताया। परमट मंदिर में देर रात ही भक्तों का रेला लग गया जिसके चलते जाम की स्थिति बन गयी। देर रात ही कई थानों की फोर्स मोर्चा संभालने पहुंच गयी। सुबह भी भीड़ का आलम देखने को मिला। धार्मिक स्थलों के अलावा मोतीझील, गंगा बैराज और बोट क्लब जैसे स्थानों पर परिवार और यूथ के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। नानाराव पार्क में बच्चों और बुजुर्गों की उपस्थिति रही। वहीं, शहर के विभिन्न शॉपिंग मॉल्स में खरीदारी करने और मौज-मस्ती करने वालों का तांता लगा रहा। लोग एक दूसरे को विश करके नए साल की बधाई दे रहे हैं।वहीं आंनदेश्वर मंदिर मं श्रद्धालुओं को बाबा के स्पर्श दर्शन के लिए 3 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा।

मंदिरों के साथ पूरे शहर में कराए गए भंडारे

शहर के तमाम प्रमुख मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, वहीं घूमने-फिरने के लोकप्रिय स्थलों पर भी उमड़ी भीड़ ने उत्सव का माहौल बना दिया। पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में सुबह से अपने आराध्य के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी है।नए साल पर आनंदेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जहां लंबी-लंबी कतारों में खड़े भक्तों ने दर्शन किए और मंदिर परिसर में बम बम भोले के जय घोष से माहौल भक्तिमय हो उठा। दर्शन-पूजन के लिए सुरक्षा और व्यवस्थाओं में पुलिस व प्रशासन तैनात रहे, वहीं प्रसाद वितरण और जलाभिषेक के साथ नए वर्ष की मंगलकामनाओं की गूंज मंदिर क्षेत्र में सुनाई दी। सुबह से ही श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर नए साल की शुभकामनाओं के साथ ईश्वर का आशीर्वाद लेने लगे। प्रसिद्ध आनंदेश्वर धाम परमट, इस्कॉन टेंपल, ऐतिहासिक सिद्धनाथ मंदिर जाजमऊ और तपेश्वरी मंदिर में भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिरों में शांति, समृद्धि और सुख-शांति की कामना करते हुए लोगों ने वर्ष के पहले दिन का शुभारंभ आध्यात्मिकता के साथ किया।ध्नरवल तहसील के सलेमपुर स्थित सिद्ध श्री बालाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी, जहां कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *