Threatः इस दबंग को न मिशन शक्ति का डर ना पुलिस का

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़ में रहने वाले एक दबंग को ना तो पुलिस का खौफ है और ना ही उसे इस बात की चिंता है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब तथा महिलाओं को परेशान करने वालों पर कितने सख्त है। महिलाओं पर अपराध करने वालों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है। जनपद के एसएसपी नीरज कुमार जादौन प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किये गये मिशन शक्ति अभियान को मजबूती देने में जुटे हैं और पुलिस लगातार ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर रही जो महिलाओं व गरीबों के खिलाफ अपराध कर रहे हैं इसके बाद भी संप्रदाय विशेष के इस दबंग ने देखरेख करने के बहाने के चाभी लेकर एक बीमार महिला के प्लाट पर कब्जा जमा लिया। महिला अपना व अपने बीमार पति का उपचार कराने के लिये दर-दर भटक रही है और दबंग प्लाट पर कब्जा मांगने पर हत्या कर शव गायब कराने अथवा तेजाब डलवाने की धमकी दै रहा है।

बीमार महिला को धमका रहा है प्रभावशाली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की पुलिस प्रशासन को आदेशित कर रहे हैं कि किसी की भी संपत्ति पर अवैध कब्जा नहीं किया जाएगा अवैध कब्जा करने वाले वालों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाए तथा गरीब कमजोर लाचार बेसहारा लोगों की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जाए । वहीं दूसरी ओर थाना क्वार्सी क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला नगला पटवारी पुलिस चौकी के निकट मुस्लिम आबादी में गरीब कमजोर लाचार पैरालिसिस बीमारी से पीड़ित धनीराम की 200 वर्ग गज के प्लाट को दबंग भू माफिया ने कब्जा कर लिया है और पीड़ित धनीराम व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी को जान से मारने की धमकी देकर डरा घमका रहा है।

देखरेख के बहाने जमा लिया महिला के प्लाट पर कब्जा

प्लाट पर महिला द्वारा लगवाया गया छप्पर जिसमें अब वह रह भी नहीं पा रही।

थाना सिविल लाइन क्षेत्रांतर्गत शमशाद मार्केट स्थित आफताब मंजिल में रहने वाले धनीराम व उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी कोठी में साफ सफाई खाना बनाने एवं बर्तन धोने जैसे घरेलू काम करके गरीबी में अपने परिवार के साथ जीवन यापन कर रहे है। उनकी दो बेटियां हैं बेटा नहीं है।कुछ वर्ष पहले धनीराम को ब्रेन हेमरेज होने के कारण वह पैरालिसिस की बीमारी से ग्रसित हो गए थे। पति की बीमारी की चिंता में उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी तथा उनकी बड़ी पुत्री हार्ट की मरीज हो गई थी । घर में कमाने वाला कोई नहीं था बड़ी मुश्किल से उनके परिवार पालन पोषण हो रहा था । लक्ष्मी देवी व उसकी बेटियां आसपास की कोठियां में घरेलू काम करके बड़ी मुश्किल में घर खर्च चला रही थी। वृद्धा लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने व उनके पति ने जीवन भर की कमाई से कुछ बचत करके हमने थाना क्वार्सी क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला नगला पटवारी में पुलिस चौकी के निकट सड़क किनारे एक 200 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। उसे समय वहां हिंदू मुस्लिम मिश्रित आबादी थी। प्लॉट की चार दीवारी कराने के बाद छप्पर डालकर गेट लगा दिया था । पुत्र न होने व पति के बीमार रहने के कारण इस प्लॉट की देखरेख करने हेतु उन्होंने प्लॉट के पड़ोस में रहने वाले नगला पटवारी में रहने वाले एक व्यक्ति को देखरेख करने के लिए अपने प्लॉट की चाबी दे दी थी। इसके बाद संप्रदाय विशेष के इस व्यक्ति ने बिना बताए उनके प्लॉट पर बालू -बदरपुर का कार्य करने लगा इस बात की जानकारी पर उन्होंने उसे बालू बदरपुर का कार्य करने से मना किया तो उसने कहा कि जब आप कहोंगी तब आपका प्लॉट खाली कर दूंगा।

प्लाट मांगने पर दे रहा तेजाब डलवाने की धमकी

महिला का कहना है कि इसके बाद वह उसका पति व पुत्री ज्यादा बीमार रहने लगे है। अब हमें पति तथा पुत्री का इलाज कराने तथा ऑपरेशन करवाने के लिए रूपयों की आवश्यकता है ,और इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए हमने अपने उक्त प्लाट को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया और उक्त प्लाट पर से कब्जा हटाने को कहा तो देखरेख के लिये रखे गए इस व्यक्ति ने उसके भाईयों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए हमारे साथ मारपीट पर आमादा हो गये और कहने लगे कि प्लाट खाली करने के लिये कहने पर हत्या कर लाश गायब करने और पुत्री पर तेजाब डलवाने की धमकी दी। इस बीच पता चला कि वर्तमान में अपराधियों के संपर्क में आ चुके संप्रदाय विशेष के इस व्यक्ति ने प्लाट पर जरायम के काम कराने शुरू कर दिये हैं। परेशान महिला का कहना है कि इस प्लाट से मिलने वाले पैसों के सहारे ही वह अपना अपने पति तथा पुत्री का इलाज करा सकती है लेकिन अब दबंग कब्जेदार धमकी दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *