ओपी पांडेय

बुधवार की रात घर से खाना खाकर टहलने निकले एक अध्यापक की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। एएमयू परिसर में अध्यपाक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौको पर पहुंच गये। गोली मारने वाले बाइक से आए थे और वह अध्यापक राव दानिश के परिचित ही माने जा रहे हैं। हत्यारों तक पहुंचने के लिये एसएसपी नीरज जादौन ने पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में पुलिस की एक टीम बनाई है। पुलिस का मानना है कि जल्द ही अध्यपाक राव दानिश की हत्या करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यूनिवर्सिटी से जुड़े एबीके यूनियन हाई स्कूल में अध्यापक थे राव दानिश
बताया गया है कि जनपद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अमीर निशा बाजार में स्थित हसन मंजिल में रहने वाले राव हिलाल वारिस के पुत्र 43 वर्षीय राव दानिश एबीके यूनियन हाई स्कूल में अध्यापक थे संपन्न घर के राव दानिश की नौकरी कुछ साल पहले ही इस स्कूल में अध्यापक के पद पर हुई थी। वह लगभग रोज ही खाना खाने के बाद टहलने के लिये अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जाते थे और इसके बाद घर लौट आते थे। रोज की तरह अध्यापक राव दानिश बुधवार की रात घर से खाना खाने के बाद यूनिवर्सिट परिसर में टहलने गए थे। रात करीब नौ बजे वह यूनिवर्सिट परिसर में मौलाना आजाद कैंटीन के पास पहुंचे थे कि तभी यहां पहुंचे बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोंका और स्वयं की पहचान होने के संबंध में पूंछा जब राव दानिश ने उन्हें पहचानने से इंकार कर दिया तो इन दोनों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।
आराम से भाग गए हमलावर, अस्पताल में हुई अध्यापक की मौत

रात करीब नौ बजे यूनिवर्सिटी परिसर में अध्यापक को गोली मारने के बाद बाइक सवार हमलावर यहां से आराम से भाग गए। इस बीच गोली चलने की आवाज पर लोग यहां पहुंचे और घायल अध्यापक को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल ट्रामा हॉस्पिटल पहुंचाया गया पहुचाया जहां उनकी मौत हो गई। इस बीच सूचना मिलने पर एसएसपी नीरज कुमार जादौन के साथ ही पुलिस अधीक्षक नगर , क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन सर्वम सिंह इंस्पेक्टर सिविल लाइन विनोद सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए फॉरेंसिक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई घटनास्थल की जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस कप्तान मेडिकल कॉलेज पहुंच गए वहां उन्होंने मृतक के परिजनों से घटना के संदर्भ में जानकारी की ।
अध्यापक के परिचित हैं उन्हें गोली मारने वाले

जिस तरह से हमलावरों ने गोली मारने के पहले अध्यापक से पूंछा कि वह उन्हें पहचानते हैं कि नहीं उससे इस बात का संकेत मिलता है कि हमलावर पहले से अध्यापक राव दानिश को पहचानते थे वह इस बात की पुष्टि करना चाहते थे कि अध्यापक उन्हें पहचानते हैं अथवा नहीं। इसके अलावा अध्यापक के मिलने जुलने वालों को ही इस बात की जानकारी होगी कि वह कितने बजे टहलने के लिये निकले हैं। इन बातों के आधार पर पुलिस का मानना है कि हमलावर अध्यापक के परिचित हो सकते हैं। मौके पर पहुंचे एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने भी प्रारंभिक जांच के बाद संदेह जताया कि हमलावर राव दानिश के परिचित हो सकते हैं। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम लगाई गई है जल्द ही इन हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
