निशंक न्यूज डेस्क
आप दिल्ली से देश अथवा विदेश के किसी हिस्से के लिये हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो पहले पूरी जानकारी कर लें। कोहरे का असर विमान सेवा पर खास तौर पर देखा जा रहा है। घने कोहरे के कारण रविवार को दिल्ली से सौ से ज्यादा उड़ाने रद्द कर दी गईं और तीन सौ से ज्यादा विमान देर से उड़े। सोमवार को भी कोहरा पड़ने की संभावना है इसके चलते विमानों की उड़ान के साथ ही अन्य ट्रैफिक पर भी असर पड़ सकता है।
यातायात प्रभावित कर रहा है कोहरा
धुंध तथा कोहरे के कारण वैसे तो पूरे देश में यातायात व्यवस्था पर इसका असर पड़ रहा है लेकिन दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण धुंध कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है। रात से सुबह के समय तक ट्रेन के साथ ही घरेलू वाहनों की रफ्तार भी थम से जाती है। सुबह दस बजे तक दिल्ली की सड़कों पर तय रफ्तार में वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है, यातायात की समस्या से आम लोग तो परेशान रह ही रहे हैं रविवार को कोहरे व धुंध के कारण हवाई मार्ग का ट्रैफिक प्रभावित रहा।
बताया गया है कि वायु प्रदूषण धुंध तथा कोहरे के कारण रविवार को दिल्ली में विजिबिलिटी काफी कम हो गई, जिसके चलते दिल्ली हवाई अड्डे करीब 110 उड़ानें रद्द कर दी गईंं। इसके अलावा दिल्ली से उड़ने वाले विमानों में साढ़े तीन सौ से ज्यादा विमानों को अपनी उड़ान भरने में देरी हुई जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को भी कोहरा पड़ने की संभावना के चलते यातायात पर असर पड़ सकता है।
दिल्ली से प्रतिदिन लगभग 1300 उड़ानों का होता है परिचालन
डीआईएएल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करता है, जो देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है और आमतौर पर प्रतिदिन लगभग 1300 उड़ानों का परिचालन करता है. घने कोहरे के कारण पिछले कई दिन से दिल्ली और अन्य हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन बाधित हो रहा है।
