मोदी का कांग्रेस पर हमला, कहा- जो आस्था का सम्मान नहीं करते, वे विकास का अर्थ भी नहीं समझ सकते

निशंक न्यूज नेटवर्क

बिहार। PM Modi In Bihar : विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से छह दिन पहले गुरुवार को प्रदेश आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया। छपरा हवाई अड्डा मैदान पर भाजपा नेताओं समेत लोगों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा के मशहूर गीत का जिक्र किया, वहीं राम मंदिर निर्माण से राजद और कांग्रेस को दिक्कत होने की बात कही।

छपरा हवाई अड्डा मैदान पर मौजूद लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए तो पीएम ने मुस्कुराते हुए शांत हो जाने और जनता से मिले प्यार का अभिवादन किया। जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा की बेटी स्वाति मिश्रा के मशहूर गीत “मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे” का जिक्र किया और मंच से गुनगुनाया भी। कहा, इस गीत में छपरा की मिट्टी की मिठास और आशा झलकती है। संबोधन में पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि इन्हीं लोगों को राम मंदिर निर्माण से दिक्कत है। ये विदेश तो घूमते हैं लेकिन अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन करने की इच्छा तक नहीं रखते। जो आस्था का सम्मान नहीं कर सकते, वे विकास का अर्थ भी नहीं समझते।

एनडीए की सरकार में लोग सुरक्षित और खुशहाल…

जंगलराज के दौर को याद करते हुए पीएम ने कहा कि “दो दशक पहले बिहार में भय और दहशत का माहौल था, जबकि आज एनडीए की सरकार में लोग सुरक्षित और खुशहाल हैं” उन्होंने मढ़ौरा चीनी मिल का जिक्र करते हुए कहा कि “जंगलराज के दौरान ही वह बंद हुई. वहां बनने वाली मॉर्टन चॉकलेट पूरे देश में प्रसिद्ध थी, लेकिन आरजेडी के शासन ने उद्योग धंधे चौपट कर दिए”।

कांग्रेस और राजद ने जारी की रेट लिस्ट

मोदी ने दावा किया कि एनडीए सरकार बिहार की औद्योगिक पहचान को फिर से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “कांग्रेस और राजद ने घोषणापत्र नहीं, एक रेट लिस्ट जारी की है. ये वही शिकारी हैं जो बिहार को फिर अंधकार में धकेलना चाहते हैं, लेकिन जनता उन्हें पहचान चुकी है”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *