अमर उजाला के अभियान ने जीत लिया कनपुरियों का दिल

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर। सामान्य बातचीत में कहा जाता है कि अखबार आईना दिखाता है। ऐसा खबरों से दिखता भी है लेकिन अखबार आपको सामाजिक सरोकारों से भी जोड़ता है और यह अपनी खबरों तथा संपादकीय के माध्यम से आपको संदेश भी देता है कि आप क्या करें जो समाज के लिये हितकर हो। ऐसा ही एक अभियान शुरू किया कानपुर से प्रकाशित समाचार पत्रों में एक अमर उजाला ने। यह अभियान ने आम लोगों को ऐसा झकझोरा कि हर वर्ग इस अभियान से जुड़ने को बेताब लगने लगा, या यूं कहें कि समाचार पत्र के इस अभियान ने कनपुरियों का दिल जीत लिया। अभियान था त्योहार के बाद जो मूर्तियां घऱ के पूजा स्थल से हटाई जाती हैं उन्हें बहते जल में प्रवाहित करने का। हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़ने को व्याकुल दिखा लाखों लोगों ने नई मूर्तियों की स्थापना के कारण दीपावली पर घर के पूजा स्थल से हटाई गईं गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों को अमर उजाला द्वारा बताए गये स्थानों पर पहुंचाया और इन्हें तब तक सुरक्षित भी रखा जब तक अभियान में लगे वाहन इन्हें ले जाने के लिये तय स्थान पर नहीं पहुंच गये। शनिवार को इन मूर्तियों को एकत्र करने का अंतिम दिन था इस कारण तमाम सनामत प्रेमी मोहल्लों से घरों से मूर्तियों एकत्र करने में जुटे रहे।

इस साल दी गई अभियान को गति
जानकारों की मानी जाए तो कुछ वर्ष पहले तक घर से दीपावली पूजन में नई मूर्तियों की स्थापना के बाद निकाली गईं पुरानी मूर्तियों को अक्सर घर के लोग घर के बाहर पास के मंदिर अथवा चौराहे पर रख देते थे जिसकी सनातन प्रेमियों द्वारा आलोचना की जाती थी इस बात को कानपुर के प्रमुख दैनिक अखबारों में एक अमर उजाला ने गंभीरता से लिया औऱ एक वर्ष पहले इन मूर्तियों को सुरक्षित व सम्मान के साथ गंगा अथवा अन्य ऐसे स्थान पर विसर्जित कराने का बीड़ा उठाया जहां जल बहता हो। दो वर्ष पहले संपादकीय प्रभारी अंकित शुक्ला द्वारा शुरू किये गये इस अभियान को इस बार संपादकीय प्रभारी नीरज तिवारी ने गति दी और इस अभियान से समाज के हर वर्ग को जोड़कर ऐसी गति दी कि लोग जुड़ते गए। जगह- जगह मूर्तियां एकत्र की जाने लगी तो यह देख लोग भी जुड़ते गए और इस अभियान के माध्यम से अमर उजाला के संपादकीय प्रभारी तथा उनकी टीम के माध्यम से इस अखबार ने कनपुरियों का दिल जीत लिया। अमर उजाला और श्री ओमर वैश्य युवा परिवार के संयुक्त अभियान के तहत शहरभर में 59 स्टॉलों पर लगभग सवा लाख गणेश और लक्ष्मी मूर्तियों का संग्रह किया गया। लोग अपने घरों, मंदिरों और आसपास के क्षेत्रों से मूर्तियां लेकर स्टॉलों पर जमा कर इस पावन अभियान में सहयोग करते नजर आए।

रविवार को कालीघाट परमट में मूर्तियों का होगा भू-विसर्जन
इन सभी मूर्तियों का भू-विसर्जन आज दोपहर 2 बजे काली घाट, परमट पर किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक पूजन और आरती से होगी। इसके बाद सहयोगियों को आभार-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा और मूर्तियों का विसर्जन आचार्य काली चरण दीक्षित और सहयोगियों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा।

आतिशबाजी कर बढ़ाया जाएगा उत्साह

अंत में आतिशबाजी और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भी होगा। शहर में 59 स्टॉल विभिन्न स्थानों पर बनाए गए थे, जहां दीपावली में स्थापित पिछले वर्ष की मूर्तियों को संग्रहित किया गया। नगर निगम द्वारा 30 फुट लंबा, 35 फुट चौड़ा और 15 फुट गहरा गड्ढा तैयार किया गया है, जबकि मार्ग प्रकाश विभाग ने हाईमास्ट टावरों की रोशनी ठीक कराई। इस अभियान में सहयोगी तरूण गुप्ता, वैभव गुप्ता, उत्कर्ष नाथ गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, उमेश गुप्ता, हिमांशु , वरूण गुप्ता ने स्टॉलों से मूर्ति एकत्रीकरण से लेकर कालीघाट में देररात्रि तक तैयारियों में सहयोग किया। बिरहाना रोड केपीएम अस्पताल के बाहर श्री राम नवमी महोत्सव कमेटी जानकी मंदिर की महिला समिति की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, महामंत्री उपासना , स्वीटी गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, सुचिता गुप्ता, वैभवी, रागिनी गुप्ता, नीतू , प्रीति अनूप गुप्ता, जया, सुषमा गुप्ता ने शनिवार को मूर्ति एकत्रीकरण के लिए स्टॉल लगाया और क्षेत्र में महिलाओं की टोली बनाकर मूर्तियों को एकत्र भी किया।
इस आयोजन में रोटरी क्लब कानपुर ईस्ट, श्री जगन्नाथ सेवा समिति, वारदाना व्यापार मंडल, घंटाघर सुतरखाना व्यापार मंडल,जन सेवा कुटुंब, कानपुर कपड़ा कमेटी, लाफिंग बुद्धा, बाल गोपाल मंडल सहित कई संस्थाओं और स्थानीय व्यापारियों व महिला समितियों ने सहयोग किया। बिरहाना रोड के केपीएम अस्पताल के बाहर श्री राम नवमी महोत्सव कमेटी और जानकी मंदिर महिला समिति की टीम ने विशेष भूमिका निभाई। अलंकार ओमर, संरक्षक श्री ओमर वैश्य युवा परिवार ने कहा कि यह अभियान ससम्मान मूर्ति विसर्जन और पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश भी देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *