निशंक न्यूज डेस्क
कानपुर। इस बार अमेरिका तथा इटली जैसी क्रिकेट के नोसिखिया टीमें भी टी-20 विश्व कप में मैच खेलते नजर आएंगी। अगर यूएई को हराने में सफल हो जाता है तो जापान भी विश्वकप के मुकाबले खेलने के लिये क्वालीफाई कर जाएगा। नेपाल व ओमान ने विश्वकप के लिये क्वालीफाई कर लिया है अब अंतिम एक टीम के लिये यूएई और जापान के बीच अंतिम टीम के लिये फैसला होना है। अगर जापान क्लालीफाई कर जाता है तो वह पहली बार टी-20 विश्वकप खेलने वाली टीम बन जाएगी। इस बार अगले साल होने वाला टी-20 विश्वकप भारत तथा श्रीलंका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा।
अब जापान की टीम लगाएगी जान

टी-20 विश्वकप में शामिल होने के लिये अब जापान अपनी जान लगा देगा। उसे यह मौका पहली बार मिलने की संभावना जगी है इसके चलते वह किसी भी बाल में जीत दर्ज करने का प्रयास करेगी। एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर से अब यूएई और जापान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में जाने का मुकाबला होना है।य़ यूएई को क्वालिफायर्स में 16 अक्टूबर गुरुवार को जापान से मुकाबला करना है ऐसे में दोनों में से जो विजेता बनेगा वह आगे विश्वकप के लिये क्लालीफाई कर जाएगा।
नेपाल और ओमान ने किया क्लालीफाई
क्रिकेट के जानकारों की मानी जाए तो 2026 में भारत व श्रीलंका में होने वाले टी- 20 विश्वकप के लिये पिछले दिनों ओमान और नेपाल ने क्वालीफाई कर लिया। इन दोनों टीम ने ओमान में खेले जा रहे एशिया-ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर के जरिए जगह पक्की की। इस बार विश्वकप में बीस टीमों के हिस्सा लेना है और इनमें 19 टीमें तय हो गई हैं केवल एक स्थान बचा है जिसके लिये यूएई तथा जापान के बीच मुकाबला होना बाकी है। अब दोनों में जो टीम आगे रहेगी वह टी-20 विश्वकप में शामिल होने वाली बीसवीं टीम बनेगी।

ओमान-नेपाल पहले भी खेल चुके हैं टी-20 विश्वकप
क्रिकेट के आंकड़े बताते हैं कि नेपाल तथा ओमान की पहले भी विश्वकप के मुकाबले खेल चुकी हैं। ओमान की टीम इससे पहले उसने 2016, 2021 और 2024 में हिस्सा ले चुकी है अब वह चौथी बार विश्वकप में शामिल होगी। दूसरी तरफ नेपाल की टीम ने तीसरी बार टी-20 विश्वकप के लिये क्वालीफाई किया है इसके पहले वह 2014 और 2024 के विश्वकप मुकाबलों में खेल चुकी है। एक बार उसके गेंदबाजों ने बेहतक प्रदर्शन कर विरोधी टीमों को चौकाया भी था।
यह टीम पा चुकी हैं स्थान
नियमित क्रिकेट खेलने वाले भारत, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के अलावा अमेरिका, आयरलैंड, ओमान, नेपाल, कनाडा, नेदरलैंड्स, इटली, जिम्बाब्वे, नामीबिया पहले ही टी-20 विश्वकप खेलने वाली टीमों में स्थान पा चुकी हैं।