Kanpur Commissionerate दक्षिण में महिलाओं की चेन छीनने वाले पुलिस के हाथ लगे

निशंक न्यूज।

कानपुर। कानपुर के दक्षिणी इलाके में तबाडतो़ड चैन स्नैचिंग की घटनाएं कर पुलिस के लिए चुनौती बने तीन शातिर चैन स्नैकरो को दक्षिण पुलिस ने गिरफ्तार कर लुटेरो के छुपा रूस्तम गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने लुटेरो से सामान खरीदने वाले एक सर्राफ को भी गिरफ्तार किया। इन सब पर गैंगस्टर की काररवाई की जायेगी।

एक लुटेरा रमईपुर तो दो भीमसेन के रहने वाले

बताया गया है कि पिछले कुछ दिनो में कानपुर दक्षिण के गोविन्द नगर, बाबूपुरवा आदि क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग की घटनाए हुई थी। इन घटनाअों को डीसीपी साउथ दीपेन्द्र चौधरी ने गम्भीरता से लेकर एसीपी बाबूपुरवा तथा गोविन्द नगर पुलिस को घटनाअों के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी और वह स्वयं रोज के रोज इस मामले में हो रही कार्रवाई की समीक्षा करने लगे। इसके बाद पुलिस ने और बारिकी से जांच शुरू की जिसके आधार पर काम करते हुए पुलिस ने विधनू थानाक्षेत्र के रमईपुर में रहने वाले साहिल उसके साथी सचेण्डी थानाक्षेत्र के भीमसेन में रहने वाले भानू कमल तथा भीमसेन में ही रहने वाले रवि को हिरासत में लिया। इन लोगो से पूछताछ में सामने आया कि राजकुमार बाजपेई नाम का सर्राफ इनसे लुटे गये जेवरात खरीदता था। पुलिस ने एल ब्लाक गोविन्द नगर में रहने वाले सर्राफ दिनेश बाजपेई को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये लुटेरो के पास से वारदात में इस्तेमाल करने वाले वाहन तथा नगदी भी बरामद की है।

सीसी कैमरों से मिली पुलिस को सफलता

डीसीपी साउथ दीपेन्द्र चौधरी ने बताया कि इन लुटेरो को पकड़ने में मुखबिर तंत्र के अलावा सबसे ज्यादा मदद आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगे कैमरो से मिली। पुलिस ने घटना स्थल से लेकर एक लुटेरे के घर तक लगे कैमरो की पड़ताल की तो लुटेरो का गिरोह सामने आया। पकड़े गये लुटेरो के इस गिरोह के खिलाफ गैंगस्टर की काररवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *