आपरेशन सिंदूर के बाद कानपुर आ रहे प्रधानमंत्री का शहर होगा ऐतिहासिक स्वागत

आलोक ठाकुर

आपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार कानपुर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां ऐतिहासिक स्वागत करने की तैयारी की जा रही है। मंगलवार को इसकी तैयारी को लेकर बैठक हुई। तेईस मई को बुंदेलखंड कार्यालय में उन सभी प्रमुख भाजपा नेताओं की बैठक होगी जो कानपुर में रहते हैं भले ही वह किसी और जनपद की राजनीति में सक्रिय हों। अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीस मई को कानपुर आ सकते हैं।

भव्य स्वागत की तैयारियों की बनी रूप रेखा

भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को लेकर कानपुर उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण जिलों में भव्य तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा पहले 24 अप्रैल को निर्धारित था, इस कार्यक्रम में उन्हें मोतीझील से घंटाघर तक भूमिगत कानपुर मेट्रो के द्वितीय चरण का उद्घाटन, नेवली पावर प्लांट घाटमपुर और पनकी पावर प्लांट सहित कई अन्य महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करना था। हालांकि 22 अप्रैल को पहलगाम (जम्मू-कश्मीर) में हुई आतंकी घटना के चलते यह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था। अब यह कार्यक्रम 30 मई को पुनः प्रस्तावित किया गया है।

श्री पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद स्पष्ट संदेश दिया था कि आतंक के ठिकानों को नेस्तनाबूद किया जाएगा। भारतीय सेना ने त्वरित और सटीक कार्रवाई कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया, जिससे पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों में खलबली मच गई है।

ऐतिहासिक व भव्य स्वागत की हो रही है तैयारी

ऐसे सफल “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद प्रधानमंत्री का कानपुर आगमन समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए गर्व और उत्साह का विषय है। अतः कार्यकर्ता भी उनका ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत करने को लेकर उत्साहित हैं। श्री पाल ने बताया कि भाजपा कानपुर महानगर के तीनों जिला अध्यक्ष – शिवराम सिंह (दक्षिण), उपेंद्र पासवान (ग्रामीण), एवं अनिल दीक्षित (उत्तर) को निर्देशित किया गया है कि वे तैयारियाँ युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दें।

तेईस मई को होगी बैठक तय की जाएंगी जिम्मेदारी

क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि आगामी 23 मई को क्षेत्रीय मुख्यालय नौबस्ता में कानपुर में निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्षों, सांसदों, विधायकों, महापौर एवं व्यवस्था से जुड़े अन्य पदाधिकारियों की एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें आगमन संबंधी समस्त तैयारियों पर चर्चा एवं जिम्मेदारियों का निर्धारण किया जाएगा।

आज की बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, उपेंद्र पासवान, पूनम द्विवेदी, पवन प्रताप सिंह, सुनील तिवारी, पूर्व विधायक के.के. सचान, मोहित सोनकर, हर्ष द्विवेदी, पवन पांडे, जितेंद्र सचान अशोक मिश्रा ऋषभ शुक्ला सौरभ कमल सहित अन्य गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *