आलोक ठाकुर
कानपुर। मूलगंज थानाक्षेत्र में बुधवार को स्कूटी में धमाका होने के बाद शहर पुलिस की नींद खुल गई। मूलगंज में पटाखों का अवैध भंडारण मिलने के बाद नींद से जागी पुलिस ने गुरुवार को कई स्थानों पर छापेमारी की तो सामने आया कि शहर में बारूद का खेल खेला जा रहा है। कई लोगों ने अवैध रूप से रिहायशी इलाकों में पटाखों का भंडारण कर रखा है जो किसी की जान के लिये खतरा बन सकता है। डीसीपी की अगुवाई में निकली पुलिस की टीमों ने कई स्थानों पर छापेमारी की। फजलगंज तथा नौबस्ता थानाक्षेत्र में बस्ती के बीच अवैध रूप से छिपाकर रखे गये पटाखे पकड़े गये। जाजमऊ तथा चकेरी क्षेत्र में भी छापेमारी की गयी।
फजलगंज क्षेत्र में पकड़ा गया अवैध पटाखों का गोदाम

इधर पुलिस आयुक्त रघुबीर लाल ने साफ निर्देश दिये कि कहींं भी पटाखों का अवैध भंडारण नहीं मिलना चाहिये। पुलिस आयुक्त के तीखे तेवर देखने के बाद गुरुवार को शहर भर में अवैध पटाखों के गोदाम पकड़ने के लिए पुलिस टीमों को मुस्तैद किया गया। इसके बाद थानेदारों ने अपने मुखबिरों को अवैध रूप से जमा किये गये पटाखों को पता करने के काम में ही लगा दिया। गुरुवार को एसीपी स्वरूप नगर सुमित रामटेक की अगुवाई में क्राइम ब्रांच और फजलगंज पुलिस ने अवैध पटाखा गोदाम पर छापेमारी की। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुनानक ऑटो मार्केट गडरियनपुरवा स्थित एक मकान में छापा मारा। यहां पुलिस को अवैध पटाखों का गोदाम मिला। यहां से पुलिस ने 150 गत्ते पटाखे बरामद किये, जिनकी क़ीमत लगभग 15 लाख रुपए बताई गई। पुलिस की जाँच पड़ताल में सामने आया कि हिमांशु मरवाहा और शानू के नाम के युवकों ने यह पटाखे जमा कर रखे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्तों की तलाश शुरू कर दी है।
यशोदानगर में रिहायशी इलाके में मिला पटाखों का जखीरा
पटाखों के अवैध भंडारण की सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस ने यशोदानगर में एक गेस्ट हाउस में छापा मारा। मधुवन लॉन गेस्ट हाउस में मारे गए छापे में पुलिस और दमकल विभाग को दो कमरों में पटाखों का जखीरा भरा हुआ मिला। इस दौरान पुलिस ने गेस्ट हाउस के मालिक महेंद्र सिंह यादव को मौके पर बुलाया लेकिन कोई नहीं आया। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गेस्ट हाउस का केयर टेकर भी यहां पर कोई सही जवाब दे पाया और न ही गेस्ट हाउस का संचालन कर रहे हरिओम अवस्थी पटाखों से जुड़े कोई दस्तावेज दे पाए। उन्होंने बताया कि गेस्ट हाउस के आसपास घनी आबादी और विद्यालय है. मामले में एफआईआर दर्ज करने के साथ ही पटाखों का डिस्पोजल कराया जाएगा।
डीसीपी ने पटाखा बिक्री स्थल का निरीक्षण
पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा शुक्रवार को थाना रावतपुर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री हेतु चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डीसीपी ने सुनिश्चित किया कि पटाखा बिक्री हेतु लगायी सभी अस्थायी दुकानें निर्धारित मानकों के अनुरूप उचित दूरी पर स्थापित हो एवं अग्नि सुरक्षा उपकरण जैसे अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखें जाए।
मूलगंज धमाके में दुकानदार पर मुकदमा
दूसरी तरफ मूलगंज थानाक्षेत्र में बुधवार की रात हुए धमाके के मामले में चौकी प्रभारी की तहरीर पर पुलिस ने दुकानदार अब्दुल बिलाल के खिलाफ मुकदमा द्रर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि खिलौने बेचने वाला दुकानदार अब्दुल बिलाल खिलौनों की आड़ में विस्फोटक सामग्री बेचने का काम करता था। बुधवार को उसकी दुकान के पास खड़ी स्कूटी में धमाका हुआ था जिसमें आठ लोग घायल हो गए थे।