निशंक न्यूज।
केन्द्र सरकार पर में प्रतिनियुक्त पर भेजे गये कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को आज कार्यमुक्त कर दिया गया। उनके स्थान पर मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात रघुबीर लाल को कानपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। पूर्व में अलीगढ़ सहित कई जनपदों में तैनात रह चुके रघुबीर लाल के मंगलवार को कानपुर आने की संभावना जतायी जा रही है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार उत्तराखण्ड की पृष्टिभूमि से जुड़े रघुबीर लाल पिछले करीब दो साल से मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात थे। उन्हे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी आईपीएस अधिकारियों में जाना जाता है। इसके पूर्व वह अलीगढ़ सहित कई जनपदो में पुलिस कप्तान के रूप में तैनात रह चुके है। उन्हे मिलनसार स्वभाव का आईपीएस अधिकारी कहा जाता है।
यह अधिकारी भी बदले गये
यूपी सरकार ने सोमवार को 4 सीनियर आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। कानपुर के पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को 1 महीने बाद रिलीव कर दिया गया है। उनकी जगह रघुवीर लाल को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। रघुवीर लाल 1997 बैच के आईपीएस अफसर हैं। वह मौजूदा समय में एडीजी सुरक्षा के पद पर तैनात हैं..
इसके अलावा 1992 बैच के आईपीएस दिपेश जुनेजा से सीआईडी का कार्यभार वापस ले लिया गया है, वे अब केवल अभियोजन के डीजी रहेंगे। वहीं साइबर क्राइम में तैनात डीजी बिनोद कुमार सिंह को सीआईडी की भी जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा को आईजी सुरक्षा बनाया गया है। लखनऊ रेंज की अतिरिक्त जिम्मेदारी तरुण गाबा को दी गई है।