निशंक न्यूज।
कानपुर। वाहन चालकों को लगातार यातायात नियमों का पाठ पढ़ा रही कानपुर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने शुक्रवार को सख्त तेवर दिखाए। यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गुरुवार को व्यापक कार्रवाई की गई। राष्ट्रीय राजमार्गों पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में 299 वाहन चालकों का चालान किया गया।
ओवरस्पीडिंग पर जबरदस्त कार्रवाई

एनएच-34 पर 30 ट्रक, 16 बस और 161 कार व दोपहिया वाहन सहित कुल 207 वाहन चालकों का ओवरस्पीडिंग पर चालान किया गया। इसी तरह एनएच-19 पर 15 ट्रक, 06 बस और 71 कार व दोपहिया वाहन सहित कुल 92 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई दर्ज की गई। इस तरह दोनों राजमार्गों पर कुल 299 वाहन चालक ओवरस्पीडिंग पाए गए। इसके अलावा, शुक्रवार को शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1316 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई, जिनमें रॉन्ग साइड ड्राइविंग (195), ट्रिपल सवारी (64), एचएसआरपी नियम (47) और अन्य मामले (1010) शामिल हैं।
‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ अभियान जोरों पर

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पूरे सितंबर माह चलाए जा रहे नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान के तहत भी आज कार्रवाई की गई। अभियान के तहत बिना हेलमेट वाले 17 दोपहिया वाहन चालकों का चालान किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों में 05 पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया गया और पेट्रोल पंप संचालकों को बिना हेलमेट वालों को ईंधन न देने के निर्देश दोबारा दिए गए।
यातायात पुलिस ने की लोगों से अपील
यातायात पुलिस कमिश्नरेट ने नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें, रॉन्ग साइड ड्राइविंग न करें, वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, दाहिनी ओर से ओवरटेक करें, यातायात संकेतों का पालन करें और शराब पीकर वाहन न चलाएं। पुलिस का कहना है कि नियमों का पालन न केवल आपकी, बल्कि दूसरों की जान भी बचाता है।
पेट्रोल पंप संचालकों से अनुरोध
पेट्रोल पंप संचालकों से अनुरोध किया गया है कि वे बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को ईंधन न दें और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
सड़क सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस की यह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नागरिकों से कहा गया है कि वे न केवल स्वयं नियमों का पालन करें बल्कि दूसरों को भी प्रेरित करें।
