नए साल में अलीगढ़ को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं

ओ पी पाण्डेय

अलीगढ़ । नए साल में अलीगढ़ के लोगों को आधुनिक सुविधाओं वाली सोगातें मिलेंगी। इस बात का निर्णय स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 39वीं बोर्ड बैठक में लिया गया। मंडलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में हुई बैठक में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा भी मौजूद रहे। बैठक में प्रमुख रूप से बाराद्वारी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स मल्टी लेवल कार पार्किंग तथा इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की निर्माण प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। बोर्ड सदस्यों ने इन परियोजनाओं में हुई देरी पर चिंता व्यक्त करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आगामी 3 महीनों के भीतर काम पूरा कर इन सुविधाओं को शहरवासियों को उपलब्ध कराया जाए।

इनडोर स्टेडियम में होगी राष्ट्रीय स्तर की सुविधाएंः नगर आयुक्त

समार्ट सिटी योजना के सीईओ नगर आयुक्त आईएएस प्रेम प्रकाश मीणा ने बैठक में बताया कि प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलीगढ़ को शीघ्र ही एक आधुनिक इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से 6000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बन रहा यह स्टेडियम नोरंगी लाल इंटर कॉलेज, कचहरी के निकट पिचर इनडोर ग्रेम्स स्टेडियम परिसर में तैयार हो रहा है। इस अत्याधुनिक स्टेडियम में राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएँ उपलब्ध होंगी और अलीगढ़ को अपना पहला ऑल-वेदर स्विमिंग पूल प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द यह कॉम्प्लेक्स शहरवासियों के लिए खोल दिया जाएगा।

करीब 50 करोड़ रुपये से बनाया जाएगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स

बैठक में यह भी बताया गया कि लगभग 49.89 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा बाराद्वारी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स व मल्टी लेवल कार पार्किंग प्रोजेक्ट अब अंतिम चरण में है। आने वाले समय में इसके फिनिशिंग कार्य पूर्ण होते ही 104 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ करेगा। यह आधुनिक वाणिज्यिक केंद्र शहर को यातायात जाम की समस्या से काफी हद तक निजात दिलाएगा और व्यापारियों व नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा।

अलीगढ़ के लिये महत्वपूर्ण साबित होंगे कामः मंडलायुक्त

बैठक की अध्यक्षता कर रही मंडलायुक्त श्रीमती संगीता सिंह ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूर्ण होने से अलीगढ़ न केवल आधुनिक और स्मार्ट शहर के रूप में विकसित होगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। उन्होंने अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की इस बैठक में लिए गए निर्णयों से शहरवासियों को आधुनिक खेल सुविधाएँ, सुगम यातायात व्यवस्था तथा उन्नत वाणिज्यिक केंद्र उपलब्ध होंगे। यह कदम अलीगढ़ को स्मार्ट सिटी मिशन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि दिलाने वाला साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *