ओ पी पाण्डेय
अलीगढ़ । जिले के प्रभारी मंत्री व गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सीएचसी इगलास पर स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन से पहले प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह मंत्री जी ने मान प्रणाम भी ग्रहण किया। चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने स्वास्थ्य सेवा काउंटरों का निरीक्षण कर लोगों से संवाद किया और बच्चों का अन्नप्राशन व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की। साथ ही प्रतीक स्वरूप 2 बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र और 5 बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए।

प्रभारी मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण सिंह ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए सेवाएं हर जरूरतमंद तक पहुंचाने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सालय परिसर में निष्प्रयोज्य पड़े कक्षों को अग्रिम प्रक्रिया अपनाकर जनहित में सदुपयोग किया जाए। इस अवसर पर विधायक इगलास राजकुमार सहयोगी, सीडीओ आईएएस प्रखर कुमार सिंह, सीएमओ डॉ0 नीरज त्यागी और पीडी भाल चन्द त्रिपाठी मौजूद रहे।
