एक साथ चुनाव कराने से बचेंगे लगभग 4.5 लाख करोड़

निशंक न्यूज।

कानपुर। एक राष्ट्र एक चुनाव को मजबूती देने के लिये शनिवार को कानपुर में मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शामिल होकर एक राष्ट्र एक चुनाव की मुहिम को ताकत दी। यहां मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि देश में एक साथ चुनाव होने पर जनता की करीब साढ़े चार लाख रुपये की बचत होगी।

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक राष्ट्र एक चुनाव के चुनाव के जनजागरण अभियान को गति देने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में कहा कि एक राष्ट्र- एक चुनाव का प्रस्ताव पॉलिसी पैरालिसिस को कम करने, संसाधनों के बेहतर आवंटन, दीर्घकालीन नीति निर्धारण और सार्वजनिक धन की बचत का वादा करता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव प्रणाली बार-बार अलग-अलग समय पर चुनाव कराने से जन शक्ति, सरकारी मशीनरी और वित्तीय संसाधनों का अत्यधिक दुरुपयोग होता है। एक साथ चुनाव कराने से देश का लगभग 1.5 % जीडीपी यानी 4.5 लाख करोड़ रुपये की बचत सम्भव होगी।

भाजपा द्वारा फूलबाग़ से मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जो घंटाघर स्थित भारत माता प्रतिमा पर समाप्त हुई। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने फूलबाग चौराहा स्थित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा से हजारों की संख्या में जुटे युवाओं, शिक्षकों, व्यापारियों एवं बीजेपी कार्यकर्ताओं को रवाना किया। जनजागरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागी एक राष्ट्र एक चुनाव के संदेश वाले टी-शर्ट पहनकर और हाथों में प्ले कार्ड लिए मैराथन दौड़ में शामिल हुए। इसमें व्यापारियों, युवाओं, महिलाओं, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। दौड़ में एनसीसी कैडेट छात्र, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया और एक राष्ट्र एक चुनाव के समर्थन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर सांसद, विधायक, समेत तमाम भाजपा के कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

पाकिस्तान से सीधा मुकाबला नहीं खेलेगी भारतीय टीम

इसके पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने उन्नाव में कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारत सरकार ने पहले ही निर्णय लिया था कि वह पाकिस्तान के बीच कोई भी सीधा मुकाबला नहीं खलेगी लेकिन अगर कोई बड़े आयोजन होंगे जैसे कि वर्ल्ड कप उसमें पाकिस्तान से खेलेंगे और जीतेंगे भी।

फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं राहुल गांधी

राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम और परमाणु बम वाले बयान पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि वह फ्रस्ट्रेशन का शिकार हो गए हैं, वह सत्ता पर अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं। क्योंकि देश ने गरीब और पिछड़े वर्ग से आने वाले बेटे को प्रधानमंत्री बना दिया इससे कांग्रेस का हाजमा खराब है। अखिलेश यादव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर वोट चोरी नहीं रुकी तो इंडिया में भी नेपाल जैसे हालात हो सकते हैं केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव चोरों का साथ छोड़ दे भ्रष्टाचारियों का साथ छोड़ दे। 2047 तक जनता के आशीर्वाद से देश और प्रदेश में भाजपा की ही सरकार रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *