दक्षिण पुलिस का अपराधियों पर प्रहार,सात शातिर गिरफ्तार

आलोक ठाकुर

कानपुर। कानपुर कमिश्नरेट की दक्षिणी क्षेत्र की पुलिस ने शुक्रवार की रात अभियान चलाकर चोरों पर जबरदस्त प्रहार किया। पुलिस ने खुफिया की मदद से अलग अलग थानाक्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर चोरी तथा अन्य अपराधिक घटनाओं में शामिल सात लोगों को गिरफ्तार कर तमाम सामान बरामद किया। पकड़े गए चोरों में दूसरे जनपदों को युवक भी शामिल हैं। डीसीपी साउथ दीपेंद्र चौधरी ने पुलिस के लिये चुनौती बने इन अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि दक्षिण क्षेत्र में अपराधियोें की धरपकड़ के लिये शुरू किया गया अभियान आगे भी चलता रहेगा।

गोविंद नगर में पकड़े गए शातिर 20 लाख की चोरी का खुलासा

कानपुर। बीते दिनों कानपुर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के रतनलाल नगर इलाके में हुई बड़ी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया है। यह चोरी 6 सितंबर की रात हुई थी, जब चोरों ने एक मकान में घुसकर परिजनों को बांध दिया और 20 लाख से अधिक की ज्वेलरी व नगदी लेकर फरार हो गए थे। घटना के बाद पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की किया गया है गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में छोटू उर्फ करिया, जो औरैया का रहने वाला है, तथा बबली सिंह उर्फ कुलदीप, जो हमीरपुर का निवासी है, शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी का माल भी बरामद किया है इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि दक्षिण पुलिस लगातार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है।

हनुमंत बिहार में पकड़े गए डिलीवरी ब्वाय को शिकार बनाने वाले

कानपुर हनुमंत विहार थाना पुलिस ने अमेज़न कंपनी के डिलीवरी बॉय से सामान चोरी करने वाले 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से चोरी की तीन मोटरसाइकिलें और अमेज़न कंपनी का अन्य सामान बरामद किया गया है पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान शिवलोचन, रखवी अहमद, मेराज खान, आदर्श गौतम और मोहम्मद रिज़वान के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि ये सभी आरोपी पहले अमेज़न कंपनी में काम कर चुके हैं और कंपनी की कार्यप्रणाली से पूरी तरह परिचित थे आरोपियों पर आरोप है कि ये लोग डिलीवरी बॉय की रेकी कर उनके साथ चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देते थे। इतना ही नहीं, यह लोग कैंसिल हुए माल में नकली सामान डालकर कंपनी को वापस भी करते थे। पूर्व में भी कंपनी इनके खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने यह बताया कि हनुमान विहार थाने में चोरी जैसी घटना की सूचनाओं थी जिसके बाद पुलिस लगातार सकरी के कई सीसीटीवी के आधार पर उनके मोबाइल नंबर पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया इन्होंने कई जुर्म काबुले है जिन्हे आज जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *