सात दिन में किया जाए जनता की समस्या का निस्तारण ः डीएम

निशंक न्यूज।

कानपुर। घाटमपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जो सभी समस्याएं आती हैं संबंधित विभाग उनका समस्याओं का निस्तारण सात दिन में कर दें ऐसा ही शासनादेश भी है। इस समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों में 14 लोगों की समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही कराकर उन्हें राहत दी गई। सोमवार को कुल 347 प्रकरण अधिकारियों के सामने लोगों द्वारा रखे गये। यहां जिलाधिकारी ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि लंबित एवं जटिल प्रकरणों को संपूर्ण समाधान दिवस के शासनादेश द्वारा निर्धारित सात दिन की अवधि में निस्तारित कर शिकायतकर्ता को राहत दी जाए।

मौके पर बनाया गया महिला का दिव्यांग प्रमाण पत्र

प्रेमा पत्नी अर्जुन शर्मा निवासिनी ग्राम कुंवरपुर द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाये जाने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र प्रस्ततु किया। तहसील परिसर मे लगे कैम्प मे प्रार्थिनी का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। प्रार्थिनी विनीता पत्नी स्व० राजबाबू सचान निवासिनी आछी मोहाल उत्तरी कस्बा व तहसील घाटमपुर जनपद कानपुर नगर द्वारा विधवा पेंशन पुनः शुरू करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया है प्रार्थिनी की निराश्रित महिला पेंशन का पंजीकरण सं० 31371030441 है जिनका मौके पर ही आधार प्रमाणीकरण पूर्ण करा दिया गया है। पेंशन की किश्त प्रथम एन०पी०सी०आई० लिंक्ड खाते मे दिसम्बर मे सम्भावित है। बदरून निशा पत्नी स्व० लतीफ निवासिनी ग्राम पतारा द्वारा विधवा पेंशन चालू करवाये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है प्रार्थिनी का पंजीकरण 31371007137 निराश्रित महिला पेंशन में है। जिनका आधार प्रमाणीकरण को मौके पर पूर्ण करा दिया गया है। पेंशन एनपीसीआई लिंक्ड खाते/डाकघर के इण्डिया पोस्ट पेमेण्ट बैंक के खाते मे विभाग द्वारा अंतरित की जायेगी।

राजस्व टीम ने दूर कराई रास्ता रोंकने की समस्या

रोहित पाण्डेय पुत्र रामकिशोर पाण्डेय निवासी भदरस द्वारा रास्ता अवरुद्ध करने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। उक्त के सम्बंध नायब तहसीलदार खास की नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर समस्या का समाधान कर दिया गया है। रमेश पुत्र बंशी निवासी टेनापुर मजरा पतारा द्वारा पिता के नाम मे संशोधन के सम्बंध मे प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है उक्त के सम्बंध में तहसीलदार घाटमपुर से आख्या प्राप्त कर न्यायालय में धारा 32/38 के तहत वाद दायर कर लिया गया है। बनवारीलाल निवासी भदरस द्वारा अवैधानिक निर्माण कार्य रोके जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया है उक्त के सम्बंध मे नायब तहसीलदार खास की नेतृत्व में राजस्व टीम द्वारा मौके पर जाकर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है।

आज आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 347 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें सबसे अधिक 141 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। पुलिस विभाग के 49 और विकास विभाग के 45 प्रकरण दर्ज किए गए। श्रम विभाग से 9, नगर पालिका घाटमपुर से 16 और विद्युत विभाग से 20 शिकायतें प्राप्त हुईं। चकबंदी से जुड़े 3, डी०डी०ओ० के 8 तथा डी०पी०आर०ओ० के 4 प्रकरण आए। उपनिबंधक कार्यालय घाटमपुर, जिला कृषि अधिकारी कानपुर, एल०डी०एम० कानपुर नगर, ए०बी०एस०ए० और पी०डी० से 1-1 शिकायत दर्ज की गई। ए०आर० कॉरपोरेटिव और पी०डब्लू०डी विभाग से 2-2, जिला प्रोबेशन अधिकारी से 5, नलकूप विभाग से 1 तथा जिला दिव्यांगजन अधिकारी से 3 मामले सामने आए। शेष प्रकरण अन्य विभागों से संबंधित थे। इस दौरान डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी, एसडीएम अबिचल प्रताप सिंह, सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *