भारत की राह की आसान करेंगे अच्छे टच में दिख रहे संजू, बुमराह व गिल

निशंक न्यूज डेस्क

कानपुर। भारत के एक बार एशिया कप जीतने में भारत के धुरंधर ताकत लगाए हैं। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी मैदान में जमकर अभ्यास कर रहे हैं। भारत के लिए संजू सैमसन जहां शानदार टच में नजर आए तो एक साल बाद टी20 टीम इंडिया में वापसी करने वाले शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह भी दमदार तरीके से अपनी क्षमता दिखाते दिखे। जितेश शर्मा ने भी विकेटकीपिंग का अभ्यास कर रहे हैं तो शिवम दुबे भी गेंदबाजी का। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी नेट्स में पसीना बहाया ऐसे में एशिया कप 2025 जैसे बड़े टूर्नामेंट में यह सभी एक बार फिर भारत को विजेता बनाने की राह को आसान कर सकते हैं। भारत आठ बार यह टूर्नामेंट जीत चुका है।

अविश्वनीय है खिलाड़ियों की क्षमता

टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव का कहना है कि इन लड़कों के अंदर अविश्वसनीय स्किल सेट है और इस तरह का टैलेंटड ग्रुप होना वाकई कमाल है. मेरे चेहरे पर हमेशा मुस्कान होती है और इन सबको मैदान पर देखता हूं तो मजा आ जाता है। क्योंकि जिस तरह से ये सभी अपनी बॉडी को लाइन में रखते हैं, मैं उनसे यही चाहता हूं. इन सभी खिलाड़ियों को मैदान में रहना काफी पसंद है।

इस फार्मेट में आकर अच्छा लग रहा है

भारतीय गेंदबाजी के आधार जसप्रीत बुमराह का कहना है कि लंबे समय के बाद इस सेटअप में आकर अच्छा लग रहा है. तीन सप्ताह का समय शानदार रहा और घर पर टाइम बिताने से बढ़िया मौक़ा मिला.

भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मैच

एशिया कप 2025 की बात करें तो इसका आगाज नौ सितंबर से यूएई की सरजमीं पर होने जा रहा है. जिसमें भारत और पाकिस्तान सहित कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं. टीम इंडिया बतौर गत विजेता के रूप में मैदान में उतरेगी. साल 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब पिछली बार जीता था और भारत अभी तक इसे सबसे अधिक आठ बार अपने नाम कर चुका है. जिसके चलते अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया पहली बार और कुल नौंवीं बार इस टाइटल पर कब्जा जमाना चाहेगी. भारत का पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई और इसके बाद 14 सितंबर को पाकिस्तान से है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *