मेट्रो स्टेशन पर संगीत प्रस्तुतियों ने जीता यात्रियों का दिल

निशंक न्यूज।

कानपुर मेट्रो द्वारा रविवार की शाम बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर गोल्डन क्लब के सहयोग से संगीतमय संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागी कलाकारों ने अपनी मधुर आवाज से गीत प्रस्तुत कर यात्रियों का दिल जीत लिया।

शाम 5 बजे से आरंभ हुए कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सुरीले नगमे सुनाए। “संदेशे आते हैं”, “यशोदा का नंदलाला”, “बड़ा नटखट है कृष्ण कन्हैया”, “अच्युतम केशवम” जैसे देशभक्ति और जन्माष्टमी विशेष गीतों को श्रोताओं ने खूब सराहा। साथ ही, किशोर कुमार, मुकेश कुमार, लता मंगेशकर और मोहम्मद रफ़ी के सदाबहार गीतों ने वातावरण को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि कई यात्रियों ने भी मंच पर आकर गीत प्रस्तुत किए और दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

कानपुर मेट्रो और गोल्डन क्लब द्वारा ‘शो योर टैलेंट’ पहल के अंतर्गत 15-17 एवं 22-24 अगस्त को बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर शाम 4:30 बजे से द गोल्डन प्लेटफॉर्म कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।30 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ इसका समापन होगा। इस श्रृंखला में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां हुईं। 16 अगस्त की शाम युवा कलाकारों कार्तिक, ऋषिराज, अर्जुन और कुशाग्र के बैंड ने प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें दर्शकों ने उत्साह और तालियों से सराहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *