निशंक न्यूज, कानपुर।
नव गठित लायंस क्लब कानपुर शक्ति ( पूर्ण मातृ शक्ति क्लब )ने लायनिस्टिक वर्ष 2025-26 की प्रथम सेवा गतिविधि के रूप में जे.के. कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए निःशुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मानवीय प्रयास का उद्देश्य कैंसर पीड़ित रोगियों को सहयोग एवं संवेदना प्रदान करना रहा। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार जी ने क्लब सदस्यों की सेवा भावना की सराहना करते हुए और भी बढ़चढ़ कर सेवा कार्यों में जुटने का आवाहन किया ।
लायंस क्लब कानपुर शक्ति ने किया कार्यक्रम

सेवा भावना से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में क्लब की वरिष्ठ सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन रुचि अग्निहोत्री, कीर्ति टंडन, आशु गुप्ता, भूमिका सक्सेना, मालविका मिश्रा, प्रीति साहू, उषा पांडेय, डॉ. क्षमा त्रिपाठी, राखी बाजपेयी, महिमा बाजपेयी, वीना मिश्रा एवं गुंजन आनंद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन वंदना निगम ने उपस्थित हो कर महिला सदस्यों का उत्साह वर्धन किया ।
किये जाते रहेंगे ऐसे कार्यक्रम
कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों ने मिलकर रोगियों को भोजन वितरित किया तथा उनकी कुशलक्षेम पूछकर उन्हें भावनात्मक संबल भी प्रदान किया।क्लब द्वारा की गई यह पहल न केवल सेवा का प्रतीक है, बल्कि समाज के प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है। लायंस क्लब कानपुर शक्ति आगामी समय में भी सामाजिक उत्थान के लिए इस प्रकार की सेवाएं निरंतर करता रहेगा।