अतुल त्रिवेदी
उन्नाव जनपद में पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या के बाद से फरार चल रहे पचार हजार रुपये के इनामी अपराधी को करीब पांच साल बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। करीब चार साल से फरार चल रहा यह आरोपी बाबा बनकर अथवा अन्य भेष बदलकर उन्नाव के आसपास के जनपदों में रह रहा था। पत्रकार हत्याकांड के मुख्य आरोपी कन्हैया अवस्थी की मौत हो चुकी है और उसकी पत्नी दिव्या अवस्थी तथा अन्य जमानत पर छूटे हैं।
करीब पांच साल पहले हुई थी हत्या
बताते चलें कि करीब पांच साल पहले उन्नाव जनपद के गंगाघाट थानाक्षेत्र में उन्नाव जनपद के पत्रकार शुभममणि की हत्या कर दी गई थी। तब कहा जा रहा था कि इस घटना के आरोपी कन्हैया अवस्थी तथा शुभममणि के बीच रिश्ता होने के साथ ही प्रतिद्वंदिता भी थी। शुभम ने गंगाघाट क्षेत्र के प्रभावशाली कन्हैय्या अवस्थी के परिवार की एक युवती से प्रेम विवाह किया था इसके बाद से दोनों के बीच तनातनी बढ़ गई थी। बाद में शुभम ने वाट्सएप ग्रुप में कन्हैया व उनकी पत्नी दिव्या अवस्थी के खिलाफ समाचारीय अभियान चलाया जिससे विवाद और बढ़ा बाद में शुभम की हत्या कर दी गई।
फरार चल रहा था कन्हैया का राजदार
हत्या की इस घटना में पुलिस ने कन्हैया अवस्थी उनकी पत्नी दिव्या अवस्थी सहित कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन घटना के बाद से कन्हैया का खास राजदार कौशल किशोर मिश्रा फरार हो गया था। बताया गया है कि सफीपुर थानाक्षेत्र के बस्तापुर गांव में रहने वाला कौशल किशोर कन्हैया के फार्म हाउस की पूरी जिम्मेदारी निभाता था और वह कन्हैया के सबसे विश्वासपात्र लोगों में एक था। काफी तलाश करने के बाद भी कौशल पुलिस के हाथ न लगा तो इस पर शासन की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
एसटीएफ ने मराला चौराहे के पास से दबोचा
बताया गया है कि 50 हजार रुपये के इनामी कोशल किशोर को एसटीएफ की टीम ने सटीक सूचना पर मराला तिराहा से आजाद नगर जाने वाली रोड पर गिरफ्तार STF द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त कौशल किशोर मिश्रा उर्फ बाबा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि अवस्थी फार्म के मालिक कन्हैया अवस्थी से पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की आपसी रंजिश चल रही थी, जिसके कारण जून 2020 को गंगाघाट थानाक्षेत्र क े सहजनी चौराहा के पास ही पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी। इस घटना में कन्हैया अवस्थी समेत 10 लोगो को नामजद किया गया था। घटना के बाद से वह फरार था इस दौरान वह कानपुर, फतेहपुर के विभिन्न स्थानों पर भेष बदल कर फरारी काट रहा था।