निशंक न्यूज, कानपुर।
बिठूर से गंगा जल लेकर औरैय्या जा रहे कुछ युवकों ने स्वयं को कांवड़िया बताकर शिवराजपुर थाने में हंगामा कर दिया। इन लोगों ने पुलिस से हाथापाई की और थाने में तोड़फोड़ भी की। इनका कहना था कि हादसे में घायल एक कांवड़िया के साथ वर्दीथारियों ने अभद्रता की है। बाद में पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। हंगामा करने वालों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शिवराजपुर में खेरेश्वर गंगा तट पर स्नान और दर्शन के उमड़े जनसैलाब में गंगा तट पर जाते समय शिवराजपुर कस्बे में एक श्रद्धालु के गिरकर घायल होने के बाद श्रद्धालुओं और पुलिस टीम के बीच झड़प हो गई। गुस्साए श्रद्धालुओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। घायल श्रद्धालु को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो युवक घायल हुआ उसके संबंध में पुलिस को पता चला है कि वह अपने साथियों के साथ बिठूर से गंगा जल लेकर वापस औरैया जा रहा था तभी बाइक फिसलने से वह गिरकर घायल हुआ।
शिवराजपुर क्षेत्र में गंगा तट के करीब स्थित ऐतिहासिक खेरेश्वर महादेव के दर्शन और गंगा स्नान के लिए सावन के प्रथम सोमवार पर रविवार रात से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल के साथ-साथ भारत स्काउट गाइड की टीम और लगभग तीन दर्जन स्वयं सेवक जगह-जगह तैनात थे। इसके बाद भी श्रद्धालुओं की भीड़ को कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा था।
तेज रफ्तार में चल रहा युवक फिसलकर गिरा
बताया गया है कि देर रात कस्बे में गंगा रोड़ तिराहे पर तेज गति आ रहा एक श्रद्धालु अचानक गिर पड़ा। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं की भीड़ के अनुसार पुलिसकर्मी द्वारा फेंकी गई लाठी पैर में लगने श्रद्धालु गिरा और घायल हो गया जबकि एक कैमरे में साफ दिख रहा था कि युवक तेजी से आगे निकलने का प्रयास कर रहा था तभी उसकी बाइक सड़क किनारे फिसलकर गिरी। यह भी आरोप है की घटना के बाद श्रद्धालुओं के नाराज होने पर भीड़-भाड़ बढ़ते देख पुलिस ने श्रद्धालुओं पर लाठी चार्ज कर दिया। किसी तरह मामला शांत होने के बाद गुस्साए श्रद्धालुओं ने थाने पहुंचकर हंगामा किया। घायल औरैया निवासी श्रद्धालु को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
उपद्रवियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
एसीपी अमरनाथ यादव के अनुसार दौड़ता हुआ जा रहा एक श्रद्धालु अचानक पैर फिसलने से गिर पड़ा। जिसे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। मौके पर मौजूद भारत स्काउट गाइड का युवक दौड़कर पहुंचा और उसे मदद कर उठाया। इसी बीच मौके पर पहुंचे उसके कुछ साथियों ने उसके लगी मामूली चोटें देख स्काउट गाइड वाले व्यक्ति की पिटाई कर दी और बचाव में पहुंचे होमगार्ड के साथ भी मारपीट की। विवाद बाद वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। तब श्रद्धालु पुलिस से भी उलझने लगे। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने लाठी पटक भीड़ तितर वितर की। कुछ लोगों के द्वारा थाने पर भी हंगामा किया गया। जिसमें एक युवक के द्वारा महिला हेल्प डेस्क में शीशे पर हांथ मारने पर कांच लगने से वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए भेजा गया और अराजकता कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
