भोले की भक्ति में डूबा कानपुर, शिवालयों में उमड़ी भीड़

अमित गुप्ता

कानपुर। सावन के पहले सोमवार को लगभग पूरा कानपुर महानगर भोले की भक्ति में डूब गया। हर सड़क पर मन्दिरों में जाने वालो की भीड़ थी। भक्त हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए मन्दिर पहुंचे। हर प्रमुख मन्दिर के अलावा गली मोहल्लो में स्थित शिवालयो में भी भगवान शिव का जलाभिषेक तथा दुग्धाभिषेक करने के लिए भक्त कतार में लगे देखे गये। शहर के प्रमुख परमट स्थित आनन्देश्वर मन्दिर में रविवार की रात्रि दो बजे से ही शिवभक्तो की कतार लग गयी। कतार में लगे भक्त बाबा के दर्शन करने के पहले हर हर महादेव तथा बम बम भोले के जयकारे लगाते रहे। शहर के प्रमुख मन्दिरों परमट स्थित आनन्देश्वर, जाजमऊ स्थित सिद्धनाथ, नवाबगंज स्थित जागेश्वर मन्दिर, पी रोड स्थित बलखण्डेश्वर मन्दिर तथा शिवराजपुर में स्थित खेरेस्वर मन्दिर में दोपहर तक 25 लाख से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच चुके थे। शहर के मन्दिरों में सुरक्षा की दृष्टि से रविवार की रात्रि से ही पुलिस लगी रही। दूसरी तरफ खेरेश्वर मन्दिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे हजारो श्रृद्धालु जाम में फंस गये। जीटी रोड तथा शिवराजपुर से मन्दिर तक जाने वाले श्रृद्धालुअों को चार से पांच घण्टे तक जाम से जूझना पड़ा।

परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करते जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह।

जिलाधिकारी ने आनंदेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक, दिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश

जिलाधिकारी श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि सिंह के साथ परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की तथा भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उन्होंने मंदिर परिसर और घाट पर की गई व्यवस्थाओं का भी गहन निरीक्षण किया।

आनंदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करते जिलाधिकारी कानपुर।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर की गई बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुए वहाँ तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की कि वे घाटों के अत्यधिक निकट न जाएं और प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था व जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।

आपको बताते चलें कि आज सावन के पहले सोमवार पर कानपुर के आनंदेश्वर, जागेश्वर, वनखंडेश्वर समेत तमाम शिव मंदिरों में देर रात से ही भक्तों का ताँता लगा हुआ है। कानपुर पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये…. पुलिस के अलाधिकारी लगातार मंदिरों का निरीक्षण कर रहे हैं। सावन के सोमवार से पहले ही पुलिस के अधिकारियो ने तमाम शिव मंदिर में कमेटी के लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के प्लान्स तैयार किये थे। सभी मंदिरों में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। मंदिरों में पुलिस के आलावा सिविल डिफेन्स के लोगों को भी तैनात किया गया है। कोई भी अप्रिय घटना ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

बम बम भोले हर हर गंगे के जयकारे से गूंज उठी बिठूर नगरी

सांसद रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित रुद्राभिषक में मौजूद उनके परिजन व भाजपा बुंदेलखंड के अध्यक्ष प्रकाश पाल तथा जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित व शिवराम सिंह आदि।

बिठूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सावन के प्रथम सोमवार को लेकर एसीपी रंजीत कुमार बिठूर थाना प्रभारी प्रेम नारायण विश्वकर्मा ने पूरी टीम के साथ गंगा घाटों पर आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर

सभी घाटों का किया निरीक्षण ब्रह्मावर्त घाट सीता घाट भैरव घाट तुलसी रामघाट पांडव घाट रानी लक्ष्मीबाई घाट छप्पर घाट बारादरी घाट महिला घाट पत्थर घाट गोदारा घाट सहित सभी घाटों का किया निरीक्षण श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी ना हो

सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी

बिठूर नगरी हजारों श्रद्धालुओं ने मां गंगा में लगाई आस्था की डुबकी

हर हर महादेव बम बम भोले हर हर गंगे के जयकारों के साथ बाबा महादेव के दरबार में जाकर पूजन अर्चना जलाभिषेक कर अपने अपने परिवार की कुशलता के लिए बाबा महादेव से की कामना हजारों भक्त कांवर लेकर शिव मंदिरों के लिए हुए रवाना।

सांसद रमेश अवस्थी के नेतृत्व में सावन के प्रथम सोमवार को हुआ भव्य रुद्राभिषेक

नानाराव पार्क में आयोजित रुद्राभिषेक में शामिल सांसद रमेश अवस्थी उनके पुत्र सचिन अवस्थी व शुभम आदि।

कानपुर, सावन के पवित्र महीने के प्रथम सोमवार को कानपुर के नानाराव पार्क में सांसद रमेश अवस्थी द्वारा भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में सांसद रमेश अवस्थी अपने परिवार सहित शामिल हुए। कार्यक्रम में कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, उत्तर जिलाध्यक्ष अनिल दीक्षित, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह समेत भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और बाबा भोलेनाथ के सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। रुद्राभिषेक के दौरान भक्तों ने पूरे विधि-विधान के साथ भगवान शिव की आराधना की, जिससे नानाराव पार्क भक्ति के रंग में डूब गया।

शाम को आयोजित हुई सांसद की मैंगो पार्टी

वहीं 14 जुलाई की शाम 4 बजे से सांसद रमेश अवस्थी द्वारा आयोजित भव्य मैंगो पार्टी (कानपुर आम महोत्सव) का भी आयोजन होगा। इस महोत्सव में देश के विभिन्न हिस्सों से आए किसानों द्वारा लगभग 150 से अधिक प्रकार के आमों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके साथ ही भव्य भजन संध्या का आयोजन भी होगा, जो इस कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाएगा। सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि स्थानीय किसानों को प्रोत्साहित करने और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने का भी एक प्रयास है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *