महिला की हत्या करने वालों के करीब पहुंची पुलिस खुलासा जल्द

निशंक न्यूज, कानपुर।

कानपुर। बजरिया के रामबाग इलाके के सुनील कृष्ण मिश्रा की पत्नी की हत्या करने वाले लुटेरों के करीब तक पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने चुन्नू मास्टर के घर के पास रहने वाले दो लोगों को हिरासत में लिया है। माना जा रहा है कि एक दो दिन में पुलिस इस दुस्साहसिक घटना का खुलासा कर सकती है। सीसीटीवी से मिले सुराग के आधार पर कहा जा रहा है कि हत्यायुक्त लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश मास्टर साहब के परिवार का करीबी है वह दो-तीन दिन से घर के आसपास घूमता देखा गया था।

बुधवार को हत्यायुक्त लूट के बाद मौके पर जांच करती पुलिस फाइल फोटो

दिनचर्या से वाकिफ था वारदात करने वाला

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो अब तक की जांच में सामने आया है कि हरसहाय कालेज के सेवानिवॉत्त शिक्षक सुनील कृष्ण मिश्रा के मोहल्ले में ही रहने वाले का इस वारदात में हाथ है। यह युवक अक्सर विभिन्न कारणों के चलते श्री मिश्रा के घर आता था। इधऱ दो दिन से वह अक्सर दोपहर में मास्टर साहब के घर के बाहर देखा जा रहा था। यह युवक मिश्रा दंपती की दिनचर्या से बेहतर वाफिक था, बुधवार को चुन्नू मास्टर के बाजार जाते ही यह युवक अपने साथी के साथ घर में घुसा और हत्यायुक्त लूट की घटना को अंजाम दे डाला।

छत के रास्ते पहुंचा था एक बदमाश

फोरेंसिक टीम की जांच तथा अनुभव के आधार पर पुलिस की मानना है कि चुन्नू मास्टर के घर हत्या और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छत से फांदकर अंदर पहली मंजिल पर पहुंचे और वारदात को अंजाम देने के बाद जेवरात-नगदी समेटने के बाद सीढ़ी के रास्ते उतरकर संकरी गलियों से होते हुआ मुख्य मार्ग की तरफ भाग निकले। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पुलिस खुलासे के बेहद करीब है, जल्द ही वारदात को अंजाम देने वाला पुलिस की पकड़ में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *