महिला की दिन दहाड़े हत्या कर लूटपाट

निशंक न्यूज, कानपुर।

कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र में दुस्साहसी लुटेरों ने बजरिया थानाक्षेत्र में रहने वाले हरसहाय डिग्री कालेज से सेवानिवृत्त शिक्षक की बीमार पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और घर से जेवरात तथा नगदी लूट ले गए। दिन दहाड़े महिला की हत्या कर लूटपाट किये जाने की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो युवक घर के पास से जाते दिखे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। पुलिस की कहना है कि सीसी कैमरों के आधार पर लुटेरों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

हरसहाय कालेज के सेवानिवृत्त शिक्षक के घर हुई वारदात

महिला की हत्या के बाद मौके पर जांच करती पुलिस।

बताया गया है कि हरसहाय कालेज में कमेस्ट्री की पढ़ाई कराने वाले सुनील कृष्ण मिश्रा विद्यालय से सेवानिवृत्त होने के बाद बजरिया थानाक्षेत्र के तहत राम बाग में पार्क के पास पत्नी प्रेम लता मिश्रा के साथ रहते हैं। क्षेत्र में चुन्नू मास्टर के नाम से चर्चित एस के मिश्रा की पत्नी प्रेमलता मिश्रा को कुछ समय पहले लकवा का अटैक पड़ा था इसके बाद से कम चल पाती थीं। क्षेत्रीय लोगों की मानी जाए तो डाक्टर ने उन्हें चलने के लिये कहा था इसके चलते चुन्नू मास्टर उन्हें लगभग रोज ही शाम को टहलाने के लिये घर के पास ही स्थित राम बाग पार्क में ले जाते थे।

दोपहर में पत्नी के साथ खड़े थे छज्जे पर

क्षेत्रीय लोगों की मानी जाए तो चुन्नू मास्टर व उनकी पत्नी बुधवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मकान के छज्जे पर खड़े थे तब किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया। मास्टर साहब ने पुलिस को बताया कि बुधवार करीब एक बजे वह घर के दरवाजे की कुंडी बंद कर दवा लेने गए थे। करीब सवा घंटे बाद वह दवा लेकर वापस लौटे तो घर में बेड पर उनकी पत्नी प्रेमलता का शव पड़ा मिला। बेड पर लेटी मुद्रा में शव पड़ा होने के कारण पहले उन्हें हत्या का संदेह नहीं हुआ। इस बीच उनकी नजर अलमारी पर पड़ी तो देखा की अलमारी खुली है और उसमें रखे जेवर तथा नगदी गायब है। इसके बाद उनका ध्यान पत्नी की तरफ गया उन्होंने पत्नी को उठाना चाहा तो पता चला कि पत्नी की मौत हो चुकी है। इसके बाद क्षेत्रीय लोग पहुंचे और दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंची।

किसी करीबी पर संदेह

महिला की हत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जो स्थितियां हैं उससे इस वारदात में किसी करीबी का ही हांथ होने का संदेह हो रहा है। इसमें पहला संदेह तो इस बात से हो रहा है कि अक्सर सेवानिवृत्त शिक्षक जब भी घर से जाते थे तो वह ताला लगाकर जाते थे लेकिन आज जब वह दवा लेने गए तो दरवाजे पर ताला नहीं लगाया गया था। मकान का जीना सीधा है ऐसे में जब शिक्षक घर पहुंचे होंगे तो पहले उनकी नजर महिला पर पड़ी होगी लेकिन उन्होंने पहले अलमारी में रखे जेवरात देखे। जब फोरंसिक जांच कराने की बात कही गई तो वह इससे ना नुकुर करने लगे। इसके अलावा जब भी किसी महिला का गला दबाया जाएगा तो वह छटपटाएगी जरूर लेकिन जिस स्थिति में प्रेमलता का शव बिस्तर पर पड़ा था लेकिन बेडसीट पर एक भी सलवट तक नहीं पड़ी थी। इन सब बातों से संहेद हो रहा है कि महिला की हत्या में किसी करीबी का हाथ है। चुन्नू मास्टर का कहना है कि वह करीब एक घंटे में ही लौट आए ऐसे में यह भी साफ है कि हत्या करने वाले को पूरी जानकारी थी कि चुन्नी मास्टर किस समय घर से निकले और वह कितनी देर में घर लौट सकते हैं हत्या करने वाले को यह भी पता था कि प्रेमलता को लकवा मार चुका है इस कारण वह ज्यादा विरोध नहीं कर सकती है ऐसे में आसानी से उनकी हत्या कर लूटपाट की की जा सकती है।

एक पुत्र विदेश में दूसरा लखनऊ में बसा

मृतका प्रेमलता मिश्रा की फाइल फोटो

बताया गया है कि महिला के दो पुत्रों में एक बिदेश में नौकरी कर रहा है और वह कई साल से विदेश में रह रहा है यहां से जाने के बाद उसने विदेश में ही शादी कर ली और करीब 11 साल से कानपुर अपने माता-पिता के पास नहीं आया है। महिला का दूसरा पुत्र भी पढ़ने में होनहार था और एमसीए करने के बाद किसी पड़ी कंपनी में काम करने लगा वह कभी कभी कानपुर माता-पिता के पास आता था। क्षेत्रीय लोगों की मानी जाए तो करीब डेढ़ माह पहले वह कानपुर आया था। एक पुत्र के संबंध में बताया गया है कि उसने करीब दो साल पहले आत्महत्या कर ली थी हालांकि पुलिस को यह बताया गया कि इस पुत्र की मौत कोरोना की चपेट में आने से हुई थी।

सीसीटीवी में दिखे दो संदिग्ध

पुलिस ने हत्यारों तक पहुंचने के लिये सबसे पहले क्षेत्र में लगे सीसीकैमरों की पड़ताल की तो सामने आया कि चौराहे पर लगे कैमरे काफी समय से खराब हैं गली के किनारे लगे कैमरों में एक बाइक पर सवार दो युवक जाते दिख रहे हैं इनमें एक ने सफेद कमीज पहन रखी है उसने भी हेलमेट लगा रखा था। इसके बाद पुलिस ने महिला के घर के लिये आने जाने वाले सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा कैसे हुई हत्या

इस संबंध में बजरिया थाना प्रभारी का कहना है कि लकवा का अटैक पड़ने के कारण महिला चल नहीं पाती थी। उसके दोनों बेटे बाहर हैं एक विदेश में तथा दूसरा लखनऊ में जो करीब डेढ़ महीने पहले घर आया था। महिला के शरीर में कोई निशान नहीं है जिससे स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि महिला की मौत कैसे हुई शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। जिससे स्पष्ट होगा कि महिला का मौत कैसे हुई। सीसी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *