फतेहपुर के लुटेरे दक्षिणी इलाके को किए थे छलनी, दो को लगी पुलिस की गोली

निशंक न्यूज।

कानपुर। कानपुर कमिश्निरेट के दक्षिणी क्षेत्र में फतेहपुर के लुटेरे लगातार लूट की वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहे थे। पिछले कुछ दिनों में हुई मोबाइल व चैन स्नेकिंग की घटनाओं के बाद पुलिस दक्षिण क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को तलाश रही थी। लेकिन रविवार की रात बदमाशों से हुई मुठभेड के बाद सामने आया कि दक्षिणी क्षेत्र को लूट की घटनाओं से छलनी करने वाले बदमाश कानपुर नही बल्कि पड़ोसी जनपद फतेहपुर के रहने वाले थे। जवाबी मुठभेड़ में दो लुटेरो के पैर में पुलिस की गोली लगी। इन लुटेरों से पुलिस को दक्षिण में सक्रिय लुटेरों के साथ ही उन सर्राफा व्यापारियों का भी पता चला है जो चोरी व लूट का जेवरात औने पौने में खरीदते थे।

लूट की ताबड़तोड़ घटनाओं से परेशान थी पुलिस

पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो पिछले कुछ दिनो में शहर के दक्षिणी क्षेत्र के बर्रा, गुजैनी, नौबस्ता तथा सैन पश्चिमपारा आदि क्षेत्रों में राहगीरो से मोबाइल तथा चैन छिनने की घटनाएं बढ़ रही थी। इनमें कुछ लोग पुलिस को सूचना देने पहुंचे तो कुछ ने पुलिस को घटना की जानकारी ही नही दी। डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी को अपने सूत्रों से क्षेत्र में मोबाइल व चैन स्नैकिंग की घटनाओं की जानकारी मिली तो उन्होंने इसे गम्भीरता से लेकर क्राइम ब्रांच तथा सर्विलांस की टीमों को लुटेरो का पता लगाने की जिम्मेदारी सौपी। इधर बर्रा, गुजैनी सहित अन्य थाना प्रभारियों को भी उनके क्षेत्र में हुई छीनेती की घटनाओं की जानकारी देकर डीसीपी दक्षिण ने इन्हें रात्रि व भोर के समय गश्त बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

बर्रा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ दो लुटेरे घायल

मुठभेड़ में घायल लुटेरों से जानकारी लेते डीसीपी दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी।

जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाये तो डीसीपी दक्षिण के निर्देश के बाद पुलिस टीमे सक्रिय थी। रविवार की रात्रि बर्रा थाना प्रभारी नीरज अोझा को जानकारी मिली कि बाइक सवार दो संदिग्ध युवक क्षेत्र में घूम रहे है। इसके बाद चैकिंग और तेज की गयी। पुलिस ने चैकिंग के दौरान काली बाईक पर सवार दो युवको को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए घेरबंदी की, तो दोनो ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दोनो बाइक सवार पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। इन दोनो को दबोच कर पुलिस ने जानकारी की तो सामने आया कि पकड़े गये लुटेरे घर्मवीर उर्फ राजा तथा ध्रुव उर्फ प्रहलाद फतेहपुर के रहने वाले है, और यह पिछले कई दिनो से शहर के दक्षिण क्षेत्र में घूम घूम कर मोबाइल तथा चैन लुटने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।

चोरी व लूट का माल खरीदने वाले सर्राफ की मिली जानकारी

डीसीपी दक्षिण दीपेन्द्र नाथ चौधरी ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों से पूछताछ में कानपुर के कुछ एेसे सर्राफा व्यापारियों व मोबाइल दुकान चलाने वालो की जानकारी मिली है जो बदमाशो द्वारा चोरी अथवा लूटे गये जेवरात तथा मोबाइल को अौने पौने दाम में खरीदते थे। इनकी सत्यता परखने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। उन्होंने कहाकि पकड़े गये लुटेरे फतेहपुर के शातिर है। वह दक्षिण क्षेत्र के कई थाना क्षेत्रों के अलावा चकेरी क्षेत्र में भी वारदात करते थे। इन दोनो लुटेरो पर गैंगस्टर तथा लूट सहित कई मुकदमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है।

999999999999999999999

कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन डीसीपी,एसीपी के दिशा निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ के चलते बर्रा थाना प्रभारी नीरज ओझा ने क्षेत्र में अपराध का ग्राफ का ख़त्मा करने के चलते थाना,चौकी पुलिस टीम के सहयोग से मोबाइल व चैन स्नैचिंग घटनाओं के मद्देनज़र चेकिंग अभियान चलाया जा रहा गया.

साउथ जोन की बर्रा थाना पुलिस को उक्त शातिर चोरो की गुप्त सूत्रो से सूचना मिलने के चलते पुलिस द्वारा चेकिंग लगाकर घेराबंदी कर दो संदिग्ध बाइक सवारों ने रोकना चाहा तो उक्त शातिरो ने पुलिस पर फायरिंग की पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करने में दोनों शातिर चोरों धर्मवीर उर्फ राज व ध्रुव उर्फ प्रहलाद के पैर में गोली लगने के चलते धर दबोचा गया। पूछताछ में दोनों के विरुद्ध लूट, चोरी व गैंगस्टर एक्ट के दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं।

शातिर चोरों ने साउथ जोन के कई थाना क्षेत्र में बर्रा, नौबस्ता, चकेरी आदि क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। पूछताछ में ज्वेलर्स और मोबाइल रिसेल नेटवर्क की जानकारी भी दी गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *