वेद गुप्ता
कानपुर। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोहर्रम का जलूस शन्तिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। दसवीं मोहर्रम के दौरान किसी तरह की अशांति और अराजकता न हो इसके लिए शहर की पुलिस ने सुरक्षा के सारे प्रबन्ध के साथ भारी पुलिस बल की तैनाती की थी। शहर के पूर्वी क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त सत्यजीत गुप्ता द्वारा पर्व के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया था ताकी किसी भी असमान्य स्थित का मौके पर निस्तारण किया जा सके।
बड़ी संख्या में शामिल हुए अकीदतमंद

प्रदेश में कानपुर शहर में मुहर्रम के जलूस में काफी बड़ी संख्या में ताजियेदारो द्वारा शिरकत की जाती है। इसे देखते हुए पुलिस पहले से रूट और मार्ग का निर्धारण करती आई है। पुलिस उपायुक्त ने चकेरी थाना क्षेत्र व जाजमऊ थाना क्षेत्र से निकलने वाले जुलूस मार्ग का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ड्यूटियों की समीक्षा की एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को जुलूस से संबन्धित आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। हलांकि शहर में ताजिया और जलूस में अभी तक किसी तरह की अशान्ति इतिहास नहीं रहा है और कानपुर ने हमेशा मुहर्रम के जलूस में गंगा-जमुनी तहजीब का प्रदर्शन किया है। मोहर्रम पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व समन्वय बेहतर रखने हेतु ताजियादारों से सहयोग की अपील पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई।इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने बीट उप निरीक्षक और बीट आरक्षियों को निर्देशित किया कि वे संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त करते हुए हर गतिविधि पर सतर्क नजर बनाए रखें। पुलिस को अपने संबोधन में अधिकारियों ने असामाजिक तत्वों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये जिससे किसी भी असमान्य स्थित से निपटा जा सके।
जलूस के मार्ग में पड़ने वाले मोहल्लों में मौजूद स्थानीय नागरिकों एवं धार्मिक गुरुओं से भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा भ्रामक सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं और पुलिस के अधिकारियों को इसकी सूचना समय से दी जाए। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देंने के भी निर्देश दिए। जुलूस मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया गया।
दसवीं मोहर्रम के अवसर पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी द्वारा पर्व के शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु व्यापक सुरक्षा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया।पुलिस उपायुक्त द्वारा नौबस्ता थाना क्षेत्र मछरिया-बसंत विहार-यशोदा नगर से कर्बला नौबस्ता तक निकलने वाले जुलूस मार्ग का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल की ड्यूटियों की समीक्षा की एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए । मौके पर एसीपी नौबस्ता मौजूद रहे।
पर्व के दौरान सामाजिक सौहार्द बनाए रखने व समन्वय बेहतर रखने हेतु ताजियादारों से सहयोग की अपील की।
पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वे संवेदनशील स्थलों पर नियमित गश्त करते हुए हर गतिविधि पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें एवं असामाजिक तत्वों की पहचान होते ही कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
स्थानीय नागरिकों एवं धार्मिक आयोजकों से भी आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना की सत्यता की पुष्टि किए बिना उसे न फैलाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
जुलूस मार्ग पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, तथा अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए यह सुनिश्चित किया कि सम्पूर्ण आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो ।