निशंक न्यूज, कानपुर।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर में रविवार को कृषि वानिकी एवं गृह विज्ञान महाविद्यालय के 47 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम में कुलपति ने विद्यार्थियों को कहा कि डिजिटल शिक्षा के इस युग में टैबलेट छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन सिद्ध होगा। जिससे वे अपनी पढ़ाई को और अधिक प्रभावी एवं सुगम बना सकेंगे। डॉ.सिंह ने छात्रों को तकनीकी साधनों का सकारात्मक उपयोग करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. मनीष कुमार, अधिष्ठाता वानकी महाविद्यालय डॉ. कौशल कुमार,अधिष्ठाता गृह विज्ञान डॉ. सीमा सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।