कानपुर, निशंक न्यूज
एक घंटे की झमाझम बारिश ने जहां उमस भरी गर्मी से शहर वासियों को राहत पहुंचाई वहीं लोगों के लिए आफत की बारिश भी साबित हुई। बारिश ने शहर की सड़कों, गली मोहल्लों को डूबो दिया। इस बरसात ने नगर निगम नाला सफाई की पोल खोल दी। वैसे तो इस सीजन की पहली बारिश ने ही नगर निगम के नाला सफाई में हुई भ्रष्टाचारी की पोल खोल दी थी। आज भी बारिश में नाले फुल होकर ओवर फ्लो हो गए जिससे सड़क पर पानी भर गया गाड़ियों में पानी भरने से खराबी हुई और सड़क पर ही बंद पड़ गईं। जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। कई जगह सड़क में गड्ढे होने के चलते भी गाड़ियां फंस गईं। जिसमें कल्याणपुर, स्वरूप नगर, विकास नगर रावतपुर, चुन्नीगंज, ग्वालटोली सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में जल भराव की समस्या हुई। ऐसे में नाला सफाई में खर्च हुए करोड़ों रुपयों पर पानी फिर गया। पहली बारिश में जल भराव की समस्या ने नाला सफाई में हुई भ्रष्टाचारी की पोल खोल दी थी लेकिन अभी तक किसी को जवाबदेही नहीं बनाया गया है न ही किसी पर कार्यवाही की गई है। अगर जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो जनता पूरी बरसात इन्हीं परेशानियों से जूझते दिखाई देगी
उमस भरी गर्मी से शहरवासियों को मिली राहत
आज दिन भर उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना सुश्वार रहा गर्मी से बेहाल लोगों को देर शाम हुई तेज बारिश राहत लेकर आई। आज शाम से ही काले घने बादल आसमान पर मंडराने लगे जो लगभग पौने आठ बजे से शुरू हुए और लगभग नौ बजे तक तेज गति से बरसते रहे।