शाबासः पुलिस ने बिकने से बचा लिये दो मासूम

वैभव मिश्रा

कुछ पैसों की लालच में गोविंद नगर थानाक्षेत्र में रहने वालो दो मासूम बच्चों को मोहल्ले के ही दो लोगों ने अगवा कर लिया। दो बच्चों के अपहरण की सूचना मिलते ही पूरी दक्षिणी क्षेत्र की पुलिस मे हड़कंप मच गया लेकिन पुलिस ने इसकी सूचना के बाद ऐसा दबाव बनाया कि पैसे के लिये बच्चों के आगवा करने वाले युवक घबरा गए और पुलिस का लगातार दबाव बढ़ने पर यह दोनों घबरा गए और दोनों मासूमों के बेंचने के बजाए वापस उनके घर के पास ही छोड़ गए।

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो सीटीआइ कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूर सुनील कहार के परिवार में पत्नी पूजा और दो बच्चे 10 वर्षीय कौशल व ढाई साल का भोला हैं। कौशल और भोला मोहल्ले के एक किशोर के साथ गुरुवार सुबह दो ब्लाक में वीडियो गेम खेलने जा रहा था, तभी बस्ती में रहने वाले राजू उर्फ बउवा चाचा उनके पास आए। उन्हें एक घर का काम करने के लिये कहा इसके बाद तीनों मासूम वीडियो गेम खेलने चले गए। दोपहर साढ़े तीन बजे वापस घर आ रहे थे, तभी मिले रवि और अमित बिरयानी और चाऊमीन खिलाने का लालच देकर साथ चलने को कहा लेकिन वह नहीं गया औऱ कौशल तथा भोला उसके साथ चले गए।

ई-रिक्शा के पहुंच घंटाघर

बताया गया है कि यह दोनों ई—रिक्शा से घंटाघर रेलवे स्टेशन पहुंच गए। इधर शाम तक बच्चों के न आने पर कौशल की मां पूजा दोनों की तलाश करते हुए लकी के पास पहुंची तो आरोपितों के साथ जाने की जानकारी हुई। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू हुई, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला। शाम छह पूजा ने यूपी 112 पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू की। करीब छह घंटे बाद पुलिस ने दोनों मासूमों को बरामद करने के साथ ही रतनलाल नगर के महादेव नगर कच्ची बस्ती निवासी आरोपित राजू उर्फ वउवा चाचा और रवि सिंह को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दोनों बच्चों के बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *