राष्ट्र निर्माण का सशक्त आधार होता व्यापारी समुदायः अरुण पाठक

निशंक न्यूज, कानपुर।

दानवीर भामाशाह की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने व्यापारी समुदाय की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का सशक्त आधार बताया। उन्हों ने कहा कि सभी को भामाशाह के त्याग और सेवाभाव से प्रेरणा लेनी चाहिये।

पनकी साइट-5 स्थित आई.आई.ए. भवन के सभागार में आज दानवीर भामाशाह की जयंती के अवसर पर व्यापारी कल्याण दिवस–2025 का आयोजन गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश सरकार में मा. राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने की। इस अवसर पर विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक, केस्को के प्रबंध निदेशक सैमुअल पॉल एन. तथा राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 आर.एस. विद्यार्थी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ।

मुख्यमंत्री के सजीव प्रसारण को जोश के साथ देखा

कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ स्थित लोक भवन से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने रुचिपूर्वक देखा और सुना। मुख्यमंत्री जी द्वारा दानवीर भामाशाह के त्याग और राष्ट्रसेवा को प्रेरणास्रोत बताते हुए व्यापारिक समुदाय की भूमिका की सराहना की गई।

भामाशाह को राष्ट्र से अगाध प्रेम था ः प्रतिभा शुक्ला

मा. राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि भामाशाह के जीवन में राष्ट्र के प्रति अगाध प्रेम था। उन्होंने राष्ट्रहित में अपना सर्वस्व दान कर दिया, जो आज भी एक आदर्श उदाहरण है। उन्होंने करदाता व्यापारियों की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार व्यापारियों के हितों की सुरक्षा हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है। विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार ने कहा कि भामाशाह का जीवन हमारी सांस्कृतिक विरासत का गौरवशाली अध्याय है, जो आज भी प्रेरणा का स्रोत है। विधान परिषद सदस्य श्री अरुण पाठक ने भी व्यापारिक समुदाय की सराहना करते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण का सशक्त आधार बताया।

इस अवसर पर जनपद कानपुर नगर के पाँच सर्वोच्च करदाताओं को सम्मानित किया गया। इनमें टोरेंट, अपोलो टायर्स लिमिटेड, गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल), कैस्ट्रोल इंडिया लिमिटेड तथा जे.के. टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड शामिल रहे। इन प्रतिष्ठानों को शासन द्वारा उनके उत्कृष्ट कर योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत तीन लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए। लाभ प्राप्त करने वालों में आराधना दीक्षित (योगेश कुमार दीक्षित फर्म), अनामिका गुप्ता (साईंनाथ ट्रेडर्स) और रानी तिवारी (रानी ल्यूब्रिकेंट्स फर्म) शामिल रहीं। यह पहल व्यापारी समुदाय के सामाजिक और आर्थिक संरक्षण के प्रति शासन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारीगण, उद्योग प्रतिनिधि, राज्य कर विभाग के अधिकारीगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *