साफ्टवेयर इंजीनियर को चाहिये था दहेज में फ्लैट,पत्नी की मौत पर हत्या का आरोप

निशंक न्यूज।

कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र के श्यामनगर इलाके में एक युवती की हत्या कर दी गयी। युवती के मायके वालो का आरोप है कि ससुराल वाले अपने पुत्र के लिए दहेज में एक फ्लैट देने का दबाव बना रहे थे। यह मांग पूरी न कर पाने पर युवती को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। मायके वालो ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है।

बताया गया है कि उन्नाव जनपद के गंगाघाट थाना क्षेत्र के नेहरू नगर में रहने वाले अवधेश मिश्रा ने अपनी पुत्री शिवांगी का विवाह वर्ष 2023 में केडीए कालोनी श्याम नगर में रहने वाले अरूण द्विवेदी के पुत्र हिमांशु से किया था। हिमांशु साफ्टवेयर इंजीनियर है। इस कारण शिवांगी के घर वालो ने उसकी ससुराल वालों द्वारा शादी के समय जो मांग की गयी उसे पूरा किया। आरोप है कि हिमांशु वर्तमान में गुडगांव में कार्यरत है। अरूण द्विवेदी का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद से ही हिमांशु के घर वालो ने यह दबाव बनाना शुरू किया कि हिमांशु के लिए एक फ्लैट खरीद कर दिया जाये। इस मांग को पूरा कराने के लिए हिमांशु के घर वालो द्वारा लगातार शिवांगी को प्रताड़ित किया जाता था।

कई बार हुई पंचायत नहीं बंद हुई प्रताड़ना

थाने में दी गयी तहरीर में कहा गया कि जिसकी सूचना प्रार्थी की पुत्री द्वारा कई बार घर आकर व फोन पर प्रार्थी से व अन्य परिजनों से आपबीती बताई। इसके बाद युवती के पिता द्वारा कई बार पंचायत (बैठक) भी की गई। कुछ दिन शांत रहने के उपरांत पुनः प्रताड़ना शुरू हो जाती थी। प्रार्थी की पुत्री द्वारा पत्नी धर्म का निर्वाहन करते हुए एक पुत्र को जन्म दिया। जो वर्तमान में 11 माह का है। प्रार्थी की पुत्री को उक्त लोग किसी भी तरह से न तो सम्मान देते थे बल्कि सामाजिक व मानसिक रूप से प्रतिदिन प्रताड़ित कर अपनी मांग रखते थे। प्रार्थी की पुत्री द्वारा 23 जून को फोन पर की जा रही क्रूरता के बारे में बताया।

तहरीर में कहा गया है कि शिवांगी के पिता को रात में करीब 12.30 बजे हिमांशु द्विवेदी द्वारा सूचना दी गयी कि शिवांगी को कुछ हो गया है। जब वह पुत्री की ससुराल गया, तो पता चला कि पुत्री अस्पताल गई, अस्पताल आया तो किसी के द्वारा सही बात नहीं बताई गयी। बल्कि गुमराह करने का प्रयास किया गया। शिवांगी के शरीर में किसी भी तरह की हलचल देखने को नहीं मिली। जिससे उसे पूर्ण विश्व विश्वास है कि शिवांगी के ससुराल वालो द्वारा एकराय होकर पुत्री की हत्या कर दी गयी है व नवजात बच्चे की भी हत्या करना चाहते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *