नारायण भदौरिया के भाई को भेजा गया जेल

निशंक न्यूज, कानपुर।

भाजपा नेता अनूप तिवारी के रिश्तेदार की जमीन पर कब्जा कर उनसे रंंगदारी मांगने के आरोप में पुलिस ने अधिवक्ता व भाजपा नेता रहे नारायण सिंह भदौरिया के भाई दिनेश भदौरिया को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस को दिनेश से पूछतांछ में नारायण भदौरिया के संबंध में तमाम जानकारियां मिली हैं जिनके आधार पर पुलिस ने नारायण कि गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये हैं।

पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो नौबस्ता पुलिस ने दो करोड़ की जमीन कब्जा कर बेचने में वांछित किदवईनगर साइड नंबर के निवासी दिनेश सिंह भदौरिया को गिरफ्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपित नारायण सिंह भदौरिया का भाई है। पुलिस ने उसे गुरुवार को नजीराबाद थाना क्षेत्र के बनारसी चाय की दुकान से गिरफ्तार किया था।

भाजपा नेता अनूप तिवारी ने लिखाया था मुकदमा

डीसीपी ​दक्षिण दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि 20 मई को किदवई नगर एम ब्लाक निवासी भाजपा नेता अनूप तिवारी ने उनके चाचा राज नारायन तिवारी की दो करोड़ रुपये कीमत की 1060 वर्ग गज जमीन कब्जा कर बेचने में दीनू गैंग के नारायण सिंह भदौरिया, उसके भाई दिनेश सिंह भदौरिया और संजीव राणा समेत 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भाजपा नेता अनूप तिवारी का आरोप था कि वर्ष 1985 में उनके चाचा राज नारायन तिवारी ने प्रकाश कॉरपोरेटिंग सोसाइटी लिमिटेड हंसपुरम के सचिव पुतान सिंह से बूढ़पुर मछरिया में चार प्लाट खरीदे थे। गुरसहायगंज में चाचा-चाची के शिक्षक होने पर जमीन की देखरेख की जिम्मेदारी उनकी थी। उन्हाेंने बाउंड्री बनवाकर गेट लगवा दिया। पांच सितंंबर 2020 की शाम उन्हें सूचना मिली की कुछ लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने की नियत से दीवार गिरा रहे हैं। उन लोगों ने गेट पर अपना नाम लिखकर कब्जा करने का प्रयास भी किया। उन्हाेंने दिल्ली निवासी ओसडी पद पर तैनात चचेरे भाई को सूचना दी, तो उन्होंने वहीं से आइजीआरएस के माध्यम से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने सक्रियता बढ़ाई तो आरोपित नारायण सिंह भदौरिया और उसका दिनेश सिंह भदौरिया समेत तमाम आरोपित फरार हो गए। पुलिस की टीमें उनकी तलाश में लगी थी। गुरुवार दोपहर बाद आरोपित नारायण सिंह भदौरिया के भाई दिनेश सिंह भदौरिया के नजीराबाद स्थित बनारसी चाय की दुकान में मौजूद होने की सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *