आलोक ठाकुर
कानपुर। पेट्रोल पम्प संचालकों को सामाजिक सरोकारो से भी जोड़ा जायेगा। पम्प कर्मचारियों के साथ ही अन्य होनहार गरीब बच्चों को चिन्हित कर उन्हें शिक्षित कराने में मदद की जायेगी तथा कानपुर में स्वछता व पर्यावरण संरक्षण के लिए समय समय पर वृक्षारोपण का भी कार्य किया जायेगा। यह बात पेट्रोल एण्ड एचएसडी डीलर एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित कमेटी के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।
गोद लेकर उजाड़ पार्कों को किया जायेगा हरा भरा
किदवई नगर के श्रीनारायण आटो मोबाइल में हुए शपथ ग्रहण समारोह में चुनाव अधिकारी ओम शंकर मिश्रा ने कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। नवनियुक्त अध्यक्ष संजय गुप्ता, महामंत्री मोहन मिश्रा तथा कोषाध्यक्ष प्रभाकर बाजपेई ने मौजूद सभी पेट्रोल पम्प संचालकों को भरोसा दिया की कमेटी के पदाधिकारी हर सदस्य के सुख दुख में शामिल होंगे और समय समय पर पेट्रोल पम्प संचालकों के सामने आने वाली समस्याओं को आयल कम्पनियों के अधिकारियों तथा सांसद रमेश अवस्थी से मिलकर इनका निस्तारण करायेंगे। यह तय किया गया कि कानपुर की स्वच्छता व पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए ग्रीन फ्यूल के प्रति उपभोक्ताओं को जागरूक किया जायेगा तथा शहर के विभिन्न हिस्सों में औषधीय पौधों का रोपण भी कराया जायेगा।
गरीब परिवारों के बच्चों को पढ़ाने में की जायेगी मदद

शपथ ग्रहण समारोह में कमेटी के उपाध्यक्ष प्रेम चन्द्र शुक्ला राजा ने आये अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि संस्था आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी बच्चों को खोजकर इनके लिये बेहतर शिक्षा का भी इंतजाम करेगी। शपथ ग्रहण के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील शरण गर्ग, सत्यशील शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, बसन्त महेश्वरी, शिव प्रताप सिंह, प्रेम चन्द्र शुक्ला, सचिव संजय पाल, अमित मेहरोत्रा, अनिल सिंह यादव, अशोक बाजपेई के अलावा चुनाव संचालन समिति के पूर्व अध्यक्ष ओम शंकर मिश्रा, महेन्द्र सिंह यादव, इन्द्र कुमार पोद्दार, श्री कृष्ण सिंह सहित कई पेट्रोल पम्प संचालक मौजूद रहे।