वेद गुप्ता
कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम अंतरराष्टीय स्तर का बनाया जाएगा। स्टेडियम को “ऑल वेदर स्टेडियम” के रूप में विकसित किया जाएगा। इसे लेकर सांसद तो कई बार बात उठा ही चुके हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की भी रुचि है कि ग्रीन पार्क स्टेडियम बेहतर हो। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सोमवार को सांसद रमेश अवस्थी की अध्यक्षता में ग्रीन पार्क के जीर्णोद्धार को लेकर जरूरी बैठक मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पाण्डियन की उपस्थिति में ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुई जिसमें मंडलायुक्त ने बारीकी से हर बात को सुनने व समझने के बाद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये और कहा कि इसे लेकर जल्द डीपीआर तैयार किया जाए।
बुजुर्ग दिव्यांग दर्शकों के लिये विशेष व्यवस्था ः सांसद
यहां सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम का कायाकल्प मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है। यह न केवल कानपुर बल्कि पूरे देश की खेल विरासत है। उन्होंने स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने, ड्रेनेज सिस्टम के उन्नयन, मीडिया सेंटर के रिनोवेशन, मल्टीलेवल पार्किंग, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजन दर्शकों के लिए विशेष सुविधाओं की व्यवस्था पर ज़ोर दिया।
उन्होंने सुझाव दिया कि स्टेडियम को “ऑल वेदर स्टेडियम” के रूप में विकसित किया जाए, ताकि वर्ष भर खेल गतिविधियाँ निरंतर जारी रह सकें। एक नोडल अधिकारी नामित कर खेल विभाग, यू.पी.सी.ए. एवं प्रशासन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने और प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर मंडलायुक्त को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही, निर्माण संस्था के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया अपनाने की बात कही गई।
आर्किटेक्ट के साथ बैठक करें यूपीसीए के जिम्मेदारः मंडलायुक्त
मंडलायुक्त पाण्डियन ने स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित करने हेतु उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यू.पी.सी.ए.) को निर्देशित किया कि शीघ्र डी.पी.आर. तैयार कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यू.पी.सी.ए. आर्किटेक्ट के साथ बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि प्रस्तावित स्टेडियम भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ तैयार हो।
बैठक में बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था, जनरेटर सेट को केवल बैकअप के रूप में रखने, क्लब हाउस और गेस्ट हाउस जैसी राजस्व-सृजन सुविधाओं को भी शामिल करने की बातें रखी गईं, ताकि स्टेडियम की देखरेख व रिनोवेशन की व्यवस्था निरंतर बनी रहे। बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) डॉ. राजेश कुमार, यू.पी.सी.ए. के सेक्रेटरी अरविंद श्रीवास्तव, सुरजीत श्रीवास्तव, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रसाद सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।