निशंक न्यूज, कानपुर। बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में बददिमाग ई रिक्शा चालक ने पशु क्रूरता का हद पार कर मानवता को शर्मसार कर दिया। इस रिक्शा चालक ने पहले एक श्वान को रिक्शे से टक्कर मारी जब इस बेजुबान जानवर की सांसे थम गई तो उसने इसे रस्सी से अपने रिक्शे से बांधा और इसके बाद इसे क्षेत्र में घिसलाने के बाद सड़क के किनारे छोड़कर भाग गया।
जानकार पुलिस सूत्रों की मानी जाए तो बाबू पुरवा थानाक्षेत्र में बगाही पेट्रोल पंप के पास वाली गली में एक श्वान शनिवार की रात सो रहा था तभी एक ई रिक्शा चालक इधर से निकला और इसपर रिक्शा चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बद् दिमाग ई रिक्शा चालक ने इस श्वान को रस्सी से अपने ई रिक्शे में बांधा और काफी दूर तक इसे सड़क पर घसीटता रहा। कुछ राहगीरों ने इसे कुत्ते को रस्सी से बांधने से रोका भी लेकिन इसने एक न सुनी और इसके बाद वह इस श्वान को छोड़कर भाग गया। इस सबंध में चौकी प्रभारी गौरव चौधरी का कहना है कि किसी ने घटना की तहरीर नहीं दी।
यही नहीं पशु क्रूरता की भी हद की पार बेजुबान(डॉग) की मौत होने के बाद ई रिक्शा में पीछे बांधकर लगभग 2 से 3 किलोमीटर की दूरी तक सड़क पर खींचते हुए ले जाते हुए भी वीडियो हुआ वायरल